क्या आप Wi-Fi Debit Card यूज करते हैं? हो सकते हैं ठगी का शिकार, कॉन्टैक्टलेस कार्ड है तो रखें इन बातों का खयाल
Contactless Debit Card: कॉन्टैक्टलेस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको न तो पिन की जरूरत होती है, न ही किसी OTP की. ऐसे में अगर आप POS मशीन के पास न जाएं, बल्कि POS मशीन आपके करीब लाई जाए और कार्ड के संपर्क में लाया जाए, तो आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे.
Contactless Debit Card: चिप इनेबल्ड डेबिट कार्ड को कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड ने तेजी से अपग्रेड किया है. अगर आपने पिछले एक-दो सालों में नया कार्ड लिया है तो बहुत संभव है कि आप भी वाई-फाई इनेबल्ड कार्ड या कॉन्टैक्टलेस कार्ड ही यूज कर रहे हैं. अगर आपको नहीं पता कि आपका कार्ड वाई-फाई इनेबल्ड है या नहीं, तो आप अपने कार्ड पर वाई-फाई का सिंबल चेक कर सकते हैं, अगर यह हुआ तो आपके कार्ड में यह सुविधा मिलती है. इस कार्ड के जरिए आप पॉइंट सेल यानी किसी भी शॉप, रेस्टोरेंट में कार्ड से पेमेंट करने पर बिना अपना पिन डाले पेमेंट कर सकते हैं.
वाई-फाई इनेबल्ड का मतलब ये नहीं है कि ये कार्ड वाई-फाई पर चलते हैं. दरअसल, ये NFC (Near Field Communication) और RFID (Radio Frequency Identification) पर काम करते हैं. इनमें एक चिप लगी होती है, जो एक बहुत ही पतले से मेटल एंटीना से जुड़ी होती है.
कैसे हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार?
कॉन्टैक्टलेस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको न तो पिन की जरूरत होती है, न ही किसी OTP की. आपको बस कार्ड को POS मशीन से टच कराना होता है. इन कार्ड का रेंज 4 सेंटीमीटर होता है. ऐसे में अगर आप POS मशीन के पास न जाएं, बल्कि POS मशीन आपके करीब लाई जाए और कार्ड के संपर्क में लाया जाए, तो आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं, जिसमें देखा गया था कि कैसे ठग POS मशीन लोगों के करीब ले जाकर उनके कार्ड से पैसे चुरा लेते हैं. ऐसे में भीड़ भाड़ वाली जगह पर आपके वॉलेट में रखा कार्ड POS मशीन के इस फर्जीवाड़े में फंस सकता है.
कॉन्टैक्टलेस कार्ड को कैसे सेफ रखें?
ऐसे कार्ड आप अपने वॉलेट में रखते हैं तो इसके बीच में किसी मेटल का अवरोध होना चाहिए. या तो आप इस कार्ड को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रख सकते हैं, या फिर मेटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको RFID ब्लॉक करने वाले वॉलेट भी मिल जाएंगे, जिससे आपका कार्ड सेफ रहेगा.
इसके अलावा, अपने कार्ड से पेमेंट करते वक्त हमेशा इसे अपने सामने ही प्रोसेस करने को कहें. रेस्तरां वगैरह में भी पेमेंट प्रोसेस खुद करें. मर्चेंट को कार्ड देने के बजाय खुद टच कराएं और पेमेंट डीटेल चेक कर लें. पैसे कटने के बाद अपना बिल और मैसेज भी जरूर चेक कर लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST