फेस्टिव सीजन में ICICI बैंक ने दिया कस्टमर्स को तोहफा, आसानी से ले सकते हैं कॉन्टैक्टलैस पेमेंट की सुविधा
ICICI Bank Contactless Payment Service: ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए कॉन्टैक्सलेस पेमेंस सर्विस को शुरू किया है. जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल.
ICICI Bank Contactless Payment Service: ICICI बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स को सुरक्षित और कॉन्टैक्टलैस शॉपिंग का आनंद देने के लिए नई सुविधा देना शुरू किया है. ICICI बैंक के कस्टमर्स बैंक की बैंकिंग एप iMobile Pay के जरिए कॉन्टैक्टलैस पेमेंट कर सकेंगे. इससे कस्टमर्स कोई शॉपिंग करने के लिए मर्चेंट आउटलेट्स की POS (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों पर भुगतान के लिए अपना स्मार्टफोन टैप कर सकते हैं.
डेबिट-क्रेडिट को बनाएं डिजिटल
ICICI बैंक के 1.5 करोड़ से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी, जिससे अब उन्हें रिटेल स्टोर पर भुगतान के लिए कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी. बैंक की यह कॉन्टैक्टलैस सर्विस नियर फील्ड कम्यूनिकेशंस (NFC) तकनीक पर काम करती है, जो ICICI बैंक के iMobile Pay पर कस्टमर्स को इनोवेटिव पेमेंट सर्विस के जरिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड के डिजिटल वर्जन को इस्तेमाल करने के काबिल बनाती है.
ICICI Bank introduces contactless payment solution - '#TapToPay', on the iMobile Pay app. The feature will enable millions of debit & credit card customers of the Bank to use their NFC enabled #Android phones at merchant outlets for hassle-free contactless payments. pic.twitter.com/wO8Z7fYtEP
— ICICI Bank (@ICICIBank) October 6, 2021
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस डिजिटल कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कस्टमर्स अपने NFC सर्विस से जुड़े फोन को कॉन्टैक्टलेस पीओएस डिवाइस (ICICI POS Device) के पास वेव करते हुए भुगतान कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
वीजा कार्ड पर मिलेगी सुविधा
ICICI बैंक की iMobile Pay एप के माध्यम से टैप टू पे की यह सुविधा अभी केवल वीजा कार्डों पर उपलब्ध है. जल्द ही यह सर्विस मास्टरकार्ड पर भी मिलेगी.
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स को अपने NFC इनेबल स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर पर iMobile Pay एप के नए वर्जन को अपडेट करना होगा. कस्टमर्स को टैप टू पे सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए iMobile Pay के माध्यम से वन टाइम एक्टिवेशन करना होगा फिर रिटेल स्टोर्स पर आप सुरक्षित कॉन्टैक्टलैस तरीके से भुगतान कर सकते हैं.
क्या है RBI की गाइडलाइंस
RBI के गाइडलाइंस के अनुसार, कस्टमर POS डिवाइस से प्रति दिन 5000 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं. POS डिवाइस से 5000 रुपये से अधिक के लेन-देन के लिए ग्राहकों को अपना कार्ड पिन दर्ज करना होगा.
05:56 PM IST