खराब Credit Score के चलते बैंक से न मिले पर्सनल लोन तो No Tension, ये 5 तरीके बनेंगे 'संकटमोचक'
कई बार सिबिल स्कोर खराब होने के कारण बैंक आपको पर्सनल लोन देने से इनकार कर देते हैं. या अगर देते भी हैं तो इतनी महंगी ब्याज दर पर देते हैं, कि उसे चुकाना मुश्किल होता है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है और बैंक आपको पर्सनल लोन नहीं दे रहे हैं तो परेशान न हों, आपके पास ऐसे कुछ और ऑप्शंस हैं जो इस मामले में 'संकटमोचक' बनकर आपके लिए पैसों का इंतजाम करवा सकते हैं.
पर्सनल लोन को इमरजेंसी लोन कहा जाता है. मुश्किल समय में जब कहीं से पैसों का इंतजाम न हो पाए, तब लोग पर्सनल लोन के जरिए व्यवस्था करते हैं. लेकिन कई बार Cibil Score अच्छा नहीं होने के कारण आपको लोन मिलने में समस्या आती है. सिबिल स्कोर को बैंक विश्वसनीयता का पैमाना मानते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आप पर भरोसा नहीं कर पाते, इसलिए लोन देने में हिचकते हैं और इनकार कर देते हैं या अगर देते भी हैं तो इतनी महंगी ब्याज दर पर देते हैं, कि उसे चुकाना मुश्किल होता है. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है और बैंक आपको पर्सनल लोन नहीं दे रहे हैं तो परेशान न हों, आपके पास ऐसे कुछ और ऑप्शंस हैं जो इस मामले में 'संकटमोचक' बनकर आपके लिए पैसों का इंतजाम करवा सकते हैं.
Joint Loan
अगर आपकी इनकम अच्छी खासी है, तो सिबिल स्कोर कम होने पर आप जॉइंट लोन का भी विकल्प चुन सकते हैं या किसी को अपना गारंटर बना सकते हैं. अगर आपके जॉइंट लोन होल्डर या गारंटर का सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं. इसका एक फायदा ये है कि अगर आपका को एप्लीकेंट (Co-Applicant) महिला है तो आपको ब्याज दरों में भी कुछ फायदा मिल सकता है.
Advance Salary Loan
वित्तीय सेवाएं देने वाली कुछ कंपनियां सैलरी एडवांस के रूप में लोन देती हैं. ये लोन आपकी सैलरी का तीन गुना तक हो सकता है. एडवांस सैलरी लोन का एक फायदा ये है कि आपको बहुत ज्यादा कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ती. एडवांस सैलरी लोन भी एक तरह से पर्सनल लोन की तरह ही होता है. ये आपको आसानी से मिल जाता है और इसे आप ईएमआई के जरिए निश्चित अंतराल में चुका सकते हैं. आमतौर पर इसे 15 साल के अंदर चुकाना होता है.
Gold Loan
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आपके पास सोना है, तो इसके बदले भी आप लोन ले सकते हैं. गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है. आपको सोने के वर्तमान कीमत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है. इसमें बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं होती है, न ही आपके सिबिल स्कोर को देखा जाता है. आपके लोन को गिरवी रखकर ये लोन दिया जाता है.
NBFC
अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है, बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है और आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत है, तो आप NBFC में आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको कम सिबिल स्कोर के साथ भी लोन मिल सकता है. लेकिन ब्याज की दरें बैंक के मुकाबले ज्यादा हो सकती हैं.
Loan on Deposit Schemes
अगर आपने कोई FD कराई हुई है, या LIC या PPF जैसी स्कीम्स में निवेश किया है, तो आप इनके बदले में भी लोन ले सकते हैं. इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर आपको कर्ज दिया जाता है. इस कर्ज को चुकाने के लिए निर्धारित समय दिया जाता है. अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्तीय साल पुराना है तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पांच साल तक इस पर लोन की सुविधा ली जा सकती है, इसके बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है.
07:00 AM IST