Salary Account पर मिलने वाले फायदे जानते हैं आप? बैंक नहीं बताता ये बात
Salary Account Benefit: अगर आपका भी सैलरी अकाउंट है तो आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए. इसमें आपको बैंक की तरफ से कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं, जो आप बैंक नहीं बतात है.
Salary Account Benefit: सैलरी अकाउंट (Salary Account) तब खुलता है जब आप किसी ऑर्गेनाइजेशन में काम करते हैं. ये अकाउंट रेगुलर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है. इसमें एम्पलाइज की हर महीने सैलरी आती है. लेकिन क्या आपको पता है कि सैलरी अकाउंट से आपको बैंक की तरफ से कितने सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर नहीं... तो परेशान न हो. कई सारे ऐसे बैंक्स हैं जो सैलरी अकाउंट पर मिलने वाले फायदे अपने कस्टमर्स के साथ शेयर करते हैं. आइए जानते हैं क्लासिक सैलरी अकाउंट, वेल्थ सैलरी अकाउंट, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट-सैलरी और डिफेंस सैलरी अकाउंट जैसे कई अलग-अलग बेनिफिट्स के बारे में.
खोल सकते हैं Wealth Salary Account
अगर आपके पैसे की कमी नहीं है तो औप वैल्थ सैलरी अकाउंट (Wealth Salary Account) भी ओपन कर सकते हैं. इसके तहत बैंक आपको डेडिकेटिड वेल्थ मैनेजर देता है. यह मैनेजर आपके बैंक से जुड़े तमाम काम देखता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एम्प्लॉई बेनिफिट (Employee Benefit)
कुछ बैंक पेरोल अकाउंट्स को क्रेडिट कार्ड देने, ओवरड्राफ्ट, सस्ते लोन, चेक, पे ऑर्डर और डिमांड ड्राफ्ट की फ्री रेमिटेंस, फ्री इंटरनेट ट्रांजेक्शंस जैसी सुविधाएं भी देते हैं.
सेविंग बैंक अकाउंट
अगर आपके बैंक को इस बात की भनक लग जाती है कि अकाउंट में काफी समय से सैलरी नहीं आ रही है, तो वो उसे सेविंग में कन्वर्स कर देता है. इसके बाद आपसे सैलरी अकाउंट वाली सारी सुविधाएं वापस ले ली जाती हैं.
अकाउंट बदलना
एक बैंक से दूसरे बैंक में अकाउंट बदलने के लिए भी Salary Account के मामले में बैंक इसका प्रोसेस आसान रखते हैं. बेशक वो इसमें कुछ शर्ते जरूर रखते हैं.
योग्यता
Salary Account ओपन करने के लिए आपको किसी कॉरपोरेट बॉडी में एम्प्लॉई होना चाहिए. साथ ही आपका कंपनी के उस बैंक से सैलेरी अकाउंट रिलेशनशिप होना इम्पॉर्टेंट है. इसके अलावा कस्टमर्स का उसी बैंक में कोई और अकाउंट नहीं होना चाहिए.
अन्य सुविधाएं
बैंक आपको पर्सनलाइज्ड चेक बुक देता है, जिसके हर चेक पर आपका नाम छपा होता है. आप बिल पेमेंट की सर्विस ले सकते हैं, नहीं तो फोन या इंटरनेट के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं. सेफ डिपॉजिट लॉकर, स्वीप-इन, सुपर सेवर फैसिलिटी, फ्री पेबल-एट-पार चेकबुक, मुफ्त इंस्टाअलर्ट्स, फ्री पासबुक और फ्री ईमेल स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं भी बैंक देते हैं.
05:19 PM IST