देना बैंक और विजया बैंक के शेयर में भारी तेजी, बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर गिरा
पीएसयू बैंकों के मर्जर का असर मंगलवार को शेयर बाजार में देखने को मिला. शेयर बाजार खुलते ही बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के शेयरों में हलचल देखने को मिली.
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 11 रुपए टूटकर 124 रुपए के स्तर पर पहुंच गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 11 रुपए टूटकर 124 रुपए के स्तर पर पहुंच गया.
नई दिल्ली: सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय को मंजूरी दे दी है. सोमवार शाम आए इस फैसले के बाद यह निश्चित है कि देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाने की तैयारी हो गई है. हालांकि, पीएसयू बैंकों के मर्जर का असर मंगलवार को शेयर बाजार में देखने को मिला. शेयर बाजार खुलते ही बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के शेयरों में हलचल देखने को मिली. बाजार खुलते ही बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर तेजी से गिर गया. बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर करीब 8.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 11 रुपए टूटकर 124 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, विजया बैंक और देना बैंक के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला. देना बैंक का शेयर 19.4 फीसदी चढ़ गया. शेयर 3.15 रुपए चढ़कर 19.05 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. विजया बैंक के शेयर में भी तेजी रही और यह 7.5 फीसदी चढ़ा. विजया बैंक के शेयर में 4.45 रुपए की तेजी देखने को मिली. यह 64.55 के स्तर पर पहुंच गया.
पीएसयू बैंकों के मर्जर की खबर के बाद बैंकिंग सेक्टर के दूसरे शेयर में भी तेजी बनी हुई है. इंडियन ओवरसीज बैंक का 11.64 फीसदी चढ़ा.
TRENDING NOW
इससे पहले शेयर बाजार ने मामूली तेजी के साथ शुरुआत की थी. सेंसेक्स में 75 अंक की तेजी और निफ्टी में 30 अंक की तेजी आई. सरकार ने पिछले साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसके 5 सहयोगी बैंकों का विलय किया था. बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का कुल कारोबार 14.82 लाख करोड़ रुपए का है. इनके विलय से SBI, ICICI बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा. इसके बाद देश में सिर्फ 19 सरकारी बैंक रह जाएंगे. विलय के बाद इन तीन बैंकों का NPA 5.71 फीसदी रह जाएगा.
01:36 PM IST