UPI Payment: इंटरनेट नहीं है तो ऑफलाइन भी हो जाएगा यूपीआई से पेमेंट, जानें कैसे काम करता है 'वॉलेट'
UPI Offline Payment: UPI Lite सर्विस आपको पार्शियली ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है. इस 'ऑन-डिवाइस वॉलेट' की मदद से आप ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं.
Representative Image.
Representative Image.
UPI पेमेंट मनी ट्रांजैक्शन का सबसे फास्ट और ईजी तरीका है, इसके इस्तेमाल में लगातार तेजी आ रही है, लेकिन इसकी वजह से कभी-कभी ट्रांजैक्शन प्रोसेस में दिक्कत भी आती है और चूंकि यह पूरी तरह से इंटरनेट की सुविधा पर निर्भर करता है, ऐसे में इंटरनेट अवेलेबल न हो, या फिर ऐसी ही कोई दिक्कत की वजह से अगर पेमेंट न हो तो फिर आपको समझ नहीं आता कि क्या करें. लेकिन ऐसी सिचुएशन को देखते हुए आपके लिए सॉल्यूशन भी तैयार कर दिया गया है. UPI Lite सर्विस आपको पार्शियली ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है. इस 'ऑन-डिवाइस वॉलेट' की मदद से आप ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है.
UPI Lite Wallet काम कैसे करता है?
UPI Lite BHIM यूपीआई ऐप पर सपोर्ट करता है. यह बैंकों पर ज्यादा बोझ डाले बिना लो-वैल्यू ट्रांजैक्शन के लिए लाया गया है. यह बैंक अकाउंट से पैसा भेजने और रिसीव करने का काम करता है. यूजर्स इसमें 200 रुपये तक का रियल-टाइम पेमेंट कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि यूपीआई लाइट में बैलेंस की टोटल लिमिट तय की गई है, जो कभी भी 2,000 रुपये से ऊपर नहीं जानी चाहिए. आप बिना यूपीआई पिन के एक बार में 200 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: एकबार में यूपीआई से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं? जानिए क्या है इसकी लिमिट
बिना इंटरनेट के कैसे काम करता है?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
UPI Lite में यूजर्स बिना इंटरनेट और यूपीआई पिन के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. ऑफलाइन सुविधा पार्शियली यानी आंशिक रूप से मिलती है क्योंकि आपको यूपीआई लाइट अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन ऐसा कर लेने के बाद आप इंटरनेट के बिना ट्रांजैक्शन कर पाते हैं.
कौन से बैंकों के ग्राहकों को मिलती है सुविधा?
आठ बैंक हैं- केनरा बैंक, HDFC बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंकस जो यूपीआई लाइट की सुविधा दे रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:46 AM IST