इस PSU Bank ने ग्राहकों की लगा दी वाट, EMI का बढ़ा दिया बोझ; डीटेल में समझें पूरी बात
सार्वजनिक क्षेत्र के UCO Bank ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने इसमे 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है जो 10 सितंबर से लागू होगा.
सार्वजनिक क्षेत्र के UCO Bank ने ग्राहकों की वाट लगा दी है. शुक्रवार को बैंक ने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने एमसीएलआर में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला किया. इस बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट बढ़ जाएगा और ग्राहकों पर मंथली EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा. अगर कोई ग्राहक एडिशनल EMI का भार नहीं उठाना चाहता है तो उसके लिए लोन की अवधि बढ़ा दी जाएगी. नई ब्याज दर 10 सितंबर से लागू होगी.
न्यू MCLR रेट 10 सितंबर से लागू
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, UCO Bank ने ओवरलाइट MCLR रेट को 7.90 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी कर दिया है. एक महीने के एमसीएलआर को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. तीन महीने के एमसीएलआर को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है. छह महीने के एमसीएलआर को 8.50 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी और 1 साल के MCLR को 8.65% से बढ़ाकर 8.70% कर दिया है. नई ब्याज दर 10 सितंबर से लागू होगी.
TBLR का नया रेट
रिलीज के मुताबिक, TBLR यानी ट्रेजरी बिल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स तीन महीने का 6.80 फीसदी, छह महीने का 6.95 फीसदी, 12 महीने का 7 फीसदी हो गया है. यह रेट भी 10 सितंबर से लागू होगा. बेस रेट 9.60 फीसदी और BPLR 14.25 फीसदी है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:01 PM IST