इन सरकारी बैंकों में है आपका अकाउंट तो ऑनलाइन बैंकिंग में आ सकती है मुश्किल
अगर आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक (Union Bank of India), कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) या आंध्रा बैंक (Andhra Bank) में है तो आपको 27 नवम्बर की रात 9 बजे से 30 नवम्बर की सुबह 6 बजे तक बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत आ सकती है.
इन सरकारी बैंकों को ऑनलाइन बैंकिंग में आ सकती है दिक्कत (फोटो -रॉयटर्स )
इन सरकारी बैंकों को ऑनलाइन बैंकिंग में आ सकती है दिक्कत (फोटो -रॉयटर्स )
अगर आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक (Union Bank of India), कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) या आंध्रा बैंक (Andhra Bank) में है तो आपको 27 नवम्बर की रात 9 बजे से 30 नवम्बर की सुबह 6 बजे तक बैंकिंग सेवाओं में दिक्कत आ सकती है. गौरतलब है ही हाल ही में कॉर्पोरेशन और आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए बैंक अपने आईटी सिस्टम IT systems को अपग्रेड कर रहा है. इसके लिए 30 नवम्बर तक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
इन सर्विसेज पर पड़ेगा असर (These services will be affected)
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन सर्विसेज (online services), ई कॉमर्स ट्रांजेक्शन (e-commerce transactions) , एटीएम (ATM), इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking), मोबाइल बैंकिंग (mobile banking) और यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI transactions) में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.दरअसल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चरणबद्ध तरीके से तीनों बैंकों की शाखाओं और आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. ऐसे में बैंक की ओर से किए जा रहे अपग्रेडेशन के काम के चलते कुछ ब्रांचों के ग्राहकों को ही मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. बैंक पहले ही कई ब्रांचों को अपग्रेड कर चुका है.
इन सेवाओं नहीं होगा बदलाव (These services will not change)
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अपग्रेडेशन के काम के चलते आपकी बैंकिंग डीटेल banking details जिसमें आपका बैंक अकाउंट account number भी शामिल है, में कोई बदलाव नहीं आएगा. आप अपनी चेकबुक chequebook, डेबिट कार्ड debit card और क्रेडिट कार्ड credit card का इस्तेमाल सामान्य दिनों की तरह ही कर कर सकेंगे. बैंक की ओर से salary account, pension account और loan accounts में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ज्यादा जानकारी के लिए यहां संपर्क करें (For more information contact here)
बैंक की ओर से किए जा रहे IT systems अपडेशन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक की ओर से दिए गए इस लिंक https://tinyurl.com/v7sxgby पर जा सकते हैं. यहां पर सभी तरह के सवालों के जवाब दिए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए आप Union Bank of India के Toll-Free Number 1800-208-2244 पर भी फोन कर सकते हैं.
03:17 PM IST