Bank Vs Corporate FD: बैंक से ज्यादा फायदेमंद है कॉरपोरेट फिस्क्ड डिपॉजिट, जानें कहां मिलता है कितना ब्याज
Bank FD Vs Corporate FD: एफडी में आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं आप 6 महीने से लेकर के एक साल, दो साल, तीन साल कितने भी समय के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं.
Corporate FD Vs Bank FD: पैसों की सेविंग्स के लिए फिक्सड डिपॉजिट एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें एक तय अवधि के बाद ब्याज के साथ आपकी राशि वापस मिल जाएगी. एफडी में आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं आप 6 महीने से लेकर के एक साल, दो साल, तीन साल कितने भी समय के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कॉरपोरट एफडी और बैंक एफडी दोनों में से आपको इस समय किस पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है-
कॉरपोरेट FD और बैंक FD में अंतर
कॉर्पोरेट एफडी बहुत हद तक बैंक एफडी के समान है, लेकिन बैंक एफडी की तुलना में कॉर्पोरेट एफडी के मामले में जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है. हालांकि मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम कम होता है. यह बिल्कुल उसी तरह से काम करती है, जैसे बैंक एफडी. इसके लिए फॉर्म कंपनी जारी करती है, जिसे आनलाइन भी भर सकते हैं. कॉरपोरेट एफडी में ब्याज दर बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा होती है.
बैंक FD पर मिल रहा ज्यादा ब्याज (SBI latest FD interest rates (below ₹2 crore)
बड़े बैंकों की बात करें, तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 2.9 फीसदी की दर से लेकर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक एफडी पर ब्याज के लिए ये लिस्ट चेक करें-
- 7 days to 45 days - 2.9%
- 46 days to 179 days - 3.9%
- 180 days to 210 days - 4.4%
- 211 days to less than 1 year - 4.4%
- 1 year to less than 2 years - 5%
- 2 years to less than 3 years - 5.1%
- 3 years to less than 5 years - 5.3%
- 5 years and up to 10 years - 5.4%
कहां करा सकते हैं कॉरपोरेट एफडी-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलता है करीब 7.75 फीसदी तक ब्याज
कॉरपोरेट एफडी बैंक की तुलना में ज्यादा जोखिम भरी होती है. बैंक एफडी में निकासी कॉरपोरेट एफडी की तुलना में काफी आसान है. यदि आप कॉर्पोरेट FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ विकल्प हैं जो मौजूदा समय में 7.75 फीसदी ब्याज दे रहे हैं.
05:42 PM IST