इन बैंकों में है अकाउंट तो बदल जाएगा आपका IFSC code, जानिए क्या है कारण
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Nov 30, 2020 08:40 AM IST
अगर आपका बैंक अकाउंट यूनियन बैंक (Union Bank of India), कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) या आंध्रा बैंक (Andhra Bank) में है तो आपके अकाउंट की डीटेल में बड़े बदलाव हो सकते हैं. गौरतलब है ही हाल ही में कॉर्पोरेशन और आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए बैंक अपने आईटी सिस्टम IT systems को अपग्रेड कर रहा है. इस बदलाव से आपके खाते की डीटेल में IFSC/MICR code सहित कई बदलाव हो जाएंगे.
1/5
इन सर्विसेज पर पड़ेगा असर (These services will be affected)
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ग्राहकों को सिस्टम अपग्रेड होने के दौरान ऑनलाइन सर्विसेज (online services), ई कॉमर्स ट्रांजेक्शन (e-commerce transactions) , एटीएम (ATM), इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking), मोबाइल बैंकिंग (mobile banking) और यूपीआई ट्रांजेक्शन (UPI transactions) में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.दरअसल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चरणबद्ध तरीके से तीनों बैंकों की शाखाओं और आईटी सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है. ऐसे में बैंक की ओर से किए जा रहे अपग्रेडेशन के काम के चलते कुछ ब्रांचों के ग्राहकों को ही मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. बैंक पहले ही कई ब्रांचों को अपग्रेड कर चुका है.
2/5
इन सेवाओं नहीं होगा बदलाव (These services will not change)
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अपग्रेडेशन के काम के चलते आपकी बैंकिंग डीटेल banking details जिसमें आपका बैंक अकाउंट account number भी शामिल है, में कोई बदलाव नहीं आएगा. आप अपनी चेकबुक chequebook, डेबिट कार्ड debit card और क्रेडिट कार्ड credit card का इस्तेमाल सामान्य दिनों की तरह ही कर कर सकेंगे. बैंक की ओर से salary account, pension account और loan accounts में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
आपके बैंक खाते में हो जाएंगे ये बदलाव
आईटी अपग्रेडेशन के बाद कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्र बैंक के ग्राहकों को भी Union Bank of India की passbook मिल जाएगी. ग्राहकों को पहली बार ब्रांच जो पर ही ये पासबुक दे दी जाएगी. बैंक ग्राहकों के IFSC/MICR code में भी बदलाव हो जाएगा. हालांकि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 March 2021 तक पुराना कोड वैलिड रहेगा.
4/5
इस तरह चेक करें अपना नया IFSC code
बैंक अना नया IFSC code इस लिंक के जरिए https://tinyurl.com/v7sxgby देख सकेंगे बैंक की ओर से ग्राहकों से अपील की गई है कि भविष्य में RTGS, NEFT और IMPS के जरिए पेमेंट करने के लिए 01.04.2021 से नए IFSC code का ही इस्तेमाल करें. कॉर्पोरेशन और आंध्रा बैंक के ग्राहक भी भविष्य में Union Bank portal के जरिए Internet Banking बैंक सकेंगे. ग्राहकों के User ID / Password में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. हालांकि बैंक ने ग्राहकों से सुरक्षा कारणों से नया पासवर्ड बनाने की अपील की है. इस लिंक https://www.unionbankonline.co.in/home.html के जरिए ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग कर सकेंगे. Union Bank’s Mobile Banking Application UMobile ऐप के जरिए ग्राहक Mobile Banking कर सकेंगे. ग्राहक Google Play Store या Apple App Store से ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
5/5