Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, करोड़ों की लॉटरी के लालच में आए तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Tips to avoid Cyber Fraud: एसएमएस और ईमेल पर आने वाले किसी भी तरह के अनजाने लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां न दें. किसी भी तरह के संदिग्ध फोन, मैसेज या मेल का जवाब न दें और उन्हें ब्लॉक कर दें.
Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, करोड़ों की लॉटरी के लालच में आए तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट (Reuters)
Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, करोड़ों की लॉटरी के लालच में आए तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट (Reuters)
Tips to avoid Cyber Fraud: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारा देश, डिजिटल इंडिया (Digital India) की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. डिजिटल हो रहे हिंदुस्तान में अब आम आदमी के ज्यादातर जरूरी काम ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं और दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि, डिजिटल हो रहे इस भारत में सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है. जी हां, जिस तरह सिक्के के दो पहलू होते हैं, ठीक उसी तरह देश में डिजिटल हो रही सेवाओं के भी दो पहलू हैं. डिजिटल इंडिया में जहां एक तरफ आम आदमी को काफी सुविधाएं मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ ठगों को भी शिकार बनाने के कई नई तरीके मिल गए हैं.
करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतने का लालच देकर बनाते हैं शिकार
ठगी करने वाले परंपरागत ठग अब साइबर ठग बन चुके हैं और वे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ये ठग सीधे-सादे लोगों को लूटने के लिए सभी कोशिशें करते हैं. करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतने का लालच देकर लोगों को शिकार बनाना, इनका सबसे पुराना और आसान तरीका है. दरअसल, ये साइबर ठग लोगों के मोबाइल नंबर पर कॉल, एसएमएस और ईमेल भेजकर उन्हें करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतने का लालच देते हैं और फिर लॉटरी का अमाउंट ट्रांसफर करने के नाम पर लोगों के बैंक खाते की सीक्रेट डिटेल्स जैसे- कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, ओटीपी आदि हासिल करके उनके बैंक खाते में मौजूद सारे पैसे उड़ा देते हैं.
साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों को जागरूक करती रहती है सरकार
ऐसे धोखेबाजों और साइबर फ्रॉड से बचे रहने के लिए सरकार लगातार लोगों को जागरूक करती रहती है. इसी सिलसिले में PIB Fact Check ने लोगों को साइबर फ्रॉड को बचने के लिए कुछ जरूरी बातें बताई हैं. अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो कोई भी साइबर ठग आपको अपने जाल में नहीं फंसा पाएगा. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको कहीं से भी लॉटरी जीतने का फोन, एसएमएस या ईमेल आता है तो इसे इग्नोर कर दें.
Have you also received suspicious lottery messages, emails, or calls?#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 14, 2022
▶️ Beware! This could be an attempt by fraudsters to dupe you
▶️ Take a look at this #PIBFacTree & stay ahead of fraudsters pic.twitter.com/kRjlTwsLQG
साइबर फ्रॉड का शिकार होने से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एसएमएस और ईमेल पर आने वाले किसी भी तरह के अनजाने लिंक पर क्लिक न करें. किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां न दें. किसी भी तरह के संदिग्ध फोन, मैसेज या मेल का जवाब न दें और उन्हें ब्लॉक कर दें. बताते चलें कि ये ठग आपको करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतने के साथ-साथ निवेश करने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर आपसे पैसों की भी मांग कर सकते हैं. इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को लालच में आकर पैसे न भेजें.
03:36 PM IST