डिजिटल बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग (Digital Banking) ने लगभग सभी काम आसान कर दिए हैं. डिजिटल बैंकिंग के बाद से अब पैसे निकालने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता और आपके आस-पास के किसी भी एटीएम (ATM) के जरिए आप पैसे निकाल सकते हैं. पैसे निकालने के लिए आपको एक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है, लेकिन ये डेबिट कार्ड भी एक PIN की सहायता से काम करता है. अगर आपके पास PIN नहीं होगा तो डेबिट कार्ड किसी काम का नहीं होगा. PIN यानी कि पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर. ये आपके डेबिट कार्ड से पैसे निकालने या ऑनलाइन बैंकिंग के काम आता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

SBI दे रहा है ये सुविधा 

अगर आपका सेविंग अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में है तो आप घर बैठे ही अपने डेबिट कार्ड का PIN जनरेट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको बस एसबीआई (SBI) की ओर से जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और फोन पर जैसे-जैसे आपको निर्देश दिए जाएंगे, वो फॉलो करने होंगे. एसबीआई के आईवीआर सिस्टम (IVR System) के जरिए आप कई सुविधाओं का घर बैठे लुफ्त उठा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

घर बैठे कैसे जनरेट करें PIN

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800 112 211 और  1800 425 3800 पर कॉल करें
  • एटीएम-डेबिट कार्ड संबंधित सेवाओं के लिए 2 दबाएं
  • PIN जनरेट करने के लिए 1 दबाना है
  • एजेंट से बात करने के लिए 2 दबाना है
  • अपने एटीएम कार्ड के आखिर में लिखे 5 डिजिट दर्ज करें
  • इन 5 डिजिट का कंफर्म करने के लिए 1 दबाना है
  • दोबारा 5 डिजिट नंबर को एंटर करने के लिए 2 दबाना है
  • इसके बाद अपने अकाउंट नंबर के लास्ट 5 डिजिट दर्ज करने हैं
  • कंफर्म करने के लिए 1 दबाना है और दोबारा दर्ज करने के लिए 2 दबाना है
  • इसके बाद अपना जन्म वर्ष (Birth Year) दर्ज करें
  • आपका एटीएम PIN या ग्रीन PIN जनरेट हो जाएगा
  • ये PIN आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आ जाएगा
  • नजदीकी एटीएम पर जाकर 24 घंटे में अपना PIN बदल सकते हैं