SBI का जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाएं, FREE मिलेंगी ये 5 सर्विसेज, घर बैठे उठाएं फायदा
SBI Zero Balance Account Opening: इस अकाउंट में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट जीरो बैलेंस से खुलवा सकता है, लेकिन उसके पास वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए.
![SBI का जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाएं, FREE मिलेंगी ये 5 सर्विसेज, घर बैठे उठाएं फायदा](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/11/07/109068-sbi-bank-account.png)
SBI Zero Balance Account Opening: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकि ब्रांच पर विजिट कर फॉर्म को फिल करना होगा. बैंक पर जारी जानकारी के मुताबिक, इस अकाउंट में कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट जीरो बैलेंस से खुलवा सकता है, लेकिन उसके पास वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. मूल रूप से ये सुविधा गरीब तबके लिए है, ताकि उन्हें प्रभार या फीस के बोझ के बिना सेविंग्स करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
SBI Zero Balance Account
इस अकाउंट की सुविधा आपको बैंक की हर ब्रांच में मिलेगी. इसमें अकाउंट खुलवाने के लिए आपको एक भी रुपए खर्च नहीं करना पड़ेगा. इसे जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट भी कहते हैं. इसके अलावा इस अकाउंट में मैक्सीमम अमाउंट रखने की कोई डेडलाइन नहीं होती है. हालांकि इसमें चेकबुक नहीं मिलती है. आपको सेविंग्स अकाउंट से अमाउंट निकालने के लिए फॉर्म फिल करना होगा या फिर ATM का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211659-navratna-psu.jpg)
Q3 में मुनाफे से घाटे में आई ये Navratna PSU, रेवेन्यू में भी गिरावट, बाजार खुलने के बाद फोकस पर रहेगा स्टॉक
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
मुफ्त में किन सुविधाओं का उठा सकते हैं फायदा?
एक महीने में आप 4 बार कैश फ्री में निकाल सकते हैं. साथ ही आप आधार के जरिए भी कैश निकाल सकते हैं.
मुफ्त में आपको बेसिक Rupay ATM-सह-डेबिट कार्ड मिलता है. इस पर कोई सालाना शुल्क नहीं लगेगा.
मैक्सीमम बैलेंस/ अमाउंट पर कोई लिमिट नहीं रहेगी.
अगर आप अमाउंट निकालना चाहते हैं, तो आपतो ब्रांच में विद्रॉल फॉर्म देना होगा. साथ ही आप ATM से कैश निकाल सकते हैं.
वहीं दो साल तक अगर आप अपने अकाउंट को इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट डोरमैट हो जाता है. ऐसे में आप इसके डॉक्यूमेंट सब्मिट कर एक्टिव करा सकते हैं.
अकाउंट खुलवाने के लिए कौन है योग्य
इस जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए आपके पास वैलिड डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. KYC के लिए आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इन अकाउंट को जॉइंट अकाउंट के तौर पर ओपन कराया जा सकता है.
12:30 PM IST