इस सरकारी बैंक के 5 स्पेशल FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
Special FD Schemes: बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सीमित अवधि के लिए स्कीम्स लॉन्च किया है. बैंक इस स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.85% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
Special FD Schemes: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank- PSB) ने निवेशकों के लिए 5 यूनिक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स पेश किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सीमित अवधि के लिए स्कीम्स लॉन्च किया है. बैंक इस स्पेशल एफडी स्कीम पर 7.85% तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
Punjab & Sind Bank की अलग-अलग स्पेशल एफडी स्कीम्स- पीएसबी फैबुलस प्लस 601 दिन (PSB Fabulous Plus 601 Days), पीएसबी फैबुलस प्लस 300 दिन (PSB Fabulous 300 Days), पीएसबी द पावर ऑफ 400 दिन (PSB The Power of 400 Days), पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस- 501 दिन (PSB Investment Plus-501 Days), पीएसबी फिक्स्ड डिपॉजिट द पावर ऑफ 1051 दिन है.
ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख
PSB Fabulous Plus 601 Days
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PSB फैबुलस प्लस-601 दिन एफडी केवल 601 दिनों की स्पेसिफिक मैच्योरिटी पीरियड के लिए है और यह योजना 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. इस योजना के तहत, पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) आम नागरिकों को 7%, सीनियर सिटीजन्स को 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.85% की स्पेशल ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाएगा. इस स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपए और 1,000 रुपए के मल्टीपल्स में डिपॉजिट कर सकते हैं, जबकि अधिकतम 1.99 करोड़ रुपए जमा कर सकते हैं.
PSB Investment Plus-501 Days
पीएसबी इन्वेस्टमेंट प्लस-501 दिन स्पेशल एफडी स्कीम्स का मैच्योरिटी पीरियड 501 दिन का है और यह 1 दिसंबर 2022 तक वैलिड है. इस योजना के तहत, स्पेशल इंटरेस्ट रेट या 6.10% फिक्स्ड रेट है. यह आम नागरिक के लिए है. सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त ब्याज दर में लाभ मिलता है. उनके लिए ब्याज दर 6.60% है. इस स्कीम में मिनिमम 5,000 रुपए और 1,000 रुपए के मल्टीपल्स में डिपॉजिट कर सकते हैं, जबकि अधिकतम 1.99 करोड़ रुपए जमा कर सकते हैं.
PSB Special Rate for Special- 1051 Days
इस स्पेशल FD की मैच्योरिटी पीरियड 1051 दिनों की है और यह स्कीम 23 जून, 2023 तक वैलिड है. इस स्कीम के तहत, ग्राहकों को स्पेसिफिक पीरियड के लिए एफडी स्कीम के लिए लागू ब्याज दरों से 25 बीपीएस ज्यादा मिलेगा. इस स्पेशल एफडी स्कीम में कम से कम 25,000 रुपए और इसके बाद 5000 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. अधिकतम 1,50,00,000 रुपए जमा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज! अब डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए फ्री में जमा करें Life Certificate, ये बैंक दे रहा मौका
PSB The Power of 400 Days
यह स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट केवल 400 दिनों की मैच्योरिटी पीरियड के साथ आती है और यह स्कीम 31 दिसंबर 2022 तक वैलिड है. इस स्कीम में आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.80% है. सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलता है. खाता खोलने के लिए कम से कम 25,000 रुपए की जरूरत है और अधिकतम 1,50,00,000 रुपए जमा कर सकते हैं.
PSB Fabulous 300 Days
पीएसबी फैबुलस 300 दिन की मैच्योरिटी पीरियड 300 दिनों की है. यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक वैलिड है. इस स्कीम के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक आम नागरिकों को 5.25% ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 5.75% ब्याज मिलेगा. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर 6.10% है. इसमें मिनिमम 5,000 रुपए जमा किए जा सकते हैं और अधिकतम 1.99 करोड़ रुपए जमा किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:32 PM IST