South Indian Bank MCLR Hike: प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, 20 फरवरी ने नई दर लागू हो जाएगी. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के कारण होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी. इसका असर पुराने बॉरोवर्स के साथ-साथ नए बॉरोवर्स पर भी होगा. इससे पहले बैंक ने जनवरी में MCLR में बढ़ोतरी की थी जो 20 जनवरी को लागू हुआ था. 19 फरवरी तक यहीं दरें लागू रहेंगी.

MCLR की नई दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  ओवरनाइट MCLR अब बढ़कर 8.65 फीसदी हो गया है. एक महीने का एमसीएलआर बढ़कर 8.70 फीसदी हो गया है. तीन महीने का एमसीएलआर 8.80 फीसदी हो गया है. छह महीने का एमसीएलआर 9 फीसदी और एक साल का MCLR बढ़कर अब 9.35 फीसदी हो गया है. बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स में 15-20 बेसिस प्वाइंट् की बढ़ोतरी की है.

 

South Indian Bank का वर्तमान MCLR  रेट

South Indian Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 20 जनवरी को MCLR में बदलाव किया गया था. उस बदलाव के बाद अभी ओवरनाइट एमसीएलआर 8.45 फीसदी है. एक महीने का एमसीएलआर 8.50 फीसदी, तीन महीने का एमसीएलआर 8.65 फीसदी, छह महीने का एमसीएलआर 8.85 फीसदी और एक साल का एमसीएलआर 9.20 फीसदी है. 19 फरवरी तक यही दर लागू रहेंगे.

South Indian Bank target price

South Indian Bank का शेयर 17.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 21.80 रुपए और न्यूनतम स्तर 7.25 रुपए है. बैंक एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 3735 करोड़ रुपए है. एक साल में इस स्टॉक में 107 फीसदी का रिटर्न दिया है. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 102.75 करोड़ रुपए रहा था. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 50.31 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. ऑपरेटिंग इनकम 13.59 फीसदी उछाल के साथ 1898 करोड़ रुपए रहा था. ICICI सिक्यॉरिटीज ने इसके लिए 25 रुपए का टारगेट दिया थाजो अभी भी वर्तमान स्तर से 40 फीसदी ज्यादा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें