क्या आपको अभी भी चेक यूज़ करना चाहिए? ICICI Bank कस्टमर्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं Cheque Book; यहां देख लें पूरा प्रोसेस
अगर आपको चेकबुक इस्तेमाल करना ही है तो आपके पास इसके लिए अप्लाई करने का ऑप्शन भी है. ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को चेक बुक इंस्टेंट अप्लाई करने की सुविधा देता है.
Representative Image.
Representative Image.
ICICI Bank Checque Book Order: डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के ढेरों ऑप्शन के बावजूद चेकबुक का चलन खत्म नहीं हुआ है. बिजनेसेज़ की ओर से अभी भी चेकबुक का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, अगर यह पूछा जाए कि क्या चेकबुक का इस्तेमाल अभी भी जरूरी है तो इसका सवाल यह हो सकता है कि अगर आप दूसरे ऑप्शन्स को लेकर ओपन हों तो आपके पास ट्रांजैक्शन प्रोसेस करने के ढेरों दूसरे पेमेंट मेथड हैं.
प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक ICICI Bank भी खुद कहता है कि जब आपके पास NEFT, RGTS, IMPS, UPI, Mobile Banking और Internet Banking के ऑप्शन हैं तो चेक इशू करने की क्या जरूरत है.
हालांकि, अगर आपको चेकबुक इस्तेमाल करना ही है तो आपके पास इसको ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन भी है. ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को चेक बुक इंस्टेंट अप्लाई करने की सुविधा देता है.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आप चेक बुक कई तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आप iMobile, ATM, www.icicibank.com, और SMS के जरिए चेकबुक अप्लाई कर सकते हैं.
इसके अलावा आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या फिर बैंक के ब्रांच पर जाकर भी चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं.
iMobile से ऑर्डर कैसे करें-
iMobile ऐप से चेकबुक ऑर्डर करने के लिए आपको ऐप खोलना होगा.
-लॉगइन करने के लिए अपना चार डिजिट वाला पिन नंबर डालिए या फिंगरप्रिट स्कैन करिए.
-इसके बाद मेनू में सर्विसेज़ टैब पर जाएं. यहां आपको 'Cheque Book Services' ऑप्शन मिलेगा.
-यहां आपके नया चेक बुक इशू करने का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर आपको एड्रेस डालने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप चेकबुक मंगाने के लिए अल्टरनेटिव एड्रेस भी डाल सकते हैं.
-ऑर्डर करने के चार-पांच वर्किंग डेज़ के भीतर आपका चेकबुक आ जाएगा.
इंटरनेट बैंकिंग से कैसे होगा ऑर्डर-
अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप www.icicibank.com पर भी जाकर चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं.
-इसके लिए अपने अकाउंट में लॉगइन करिए.
- कस्टमर सर्विस के अंडर सर्विस रिक्वेस्ट को सेलेक्ट करिए.
- यहां रिक्वेस्ट चेकबुक ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
- आपको जिस भी अकाउंट के लिए चेकबुक मंगाना हो, आप मंगा सकते हैं.
- अपनी जरूरत के हिसाब से एड्रेस डालिए और इसी एड्रेस पर आपको अपना नया चेकबुक मिल जाएगा.
07:33 PM IST