पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज़, SBI ने शुरू की पेंशन सेवा वेबसाइट, चंद क्लिक्स पर मिलेंगी ढेरों सुविधाएं
SBI pension seva website news: नई एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट (SBI pension seva website) पर आप एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशन स्लिप या फॉर्म -16 डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद आपको कई एक्सटेंडेड बेनिफिट भी मिलेंगे. (sbi)
वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद आपको कई एक्सटेंडेड बेनिफिट भी मिलेंगे. (sbi)
SBI pension seva website news: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पेंशन पाने वालों के लिए खासतौर पर एक अपग्रेडेड वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ शुरू की है. एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पेंशन से जुड़े काम-काज को आसान बनाएगी. पेंशन से जुड़ी हर तरह की सर्विस को मैनेज करेगी. इस वेबसाइट में आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद लॉग इन के बाद वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
किस तरह की मिलेगी सर्विस
नई एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट (SBI pension seva website) पर आप एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशन स्लिप या फॉर्म -16 डाउनलोड कर सकते हैं. आप अपनी पेंशन प्रोफाइट डीटेल की जानकारी देख सकते हैं. आपने कोई निवेश किया है तो वह भी देख सकते हैं. लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस देख सकते हैं. बैंक में किए ट्रांजैक्शन डिटेल्स देख सकते हैं. कुल मिलाकर पेंशन से जुड़े काम काफी आसान होने वाले हैं.
Good news for all Pensioners!
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 11, 2021
We have revamped our PensionSeva website for you to manage all your pension related services with ease.
Click here: https://t.co/pM0XAgtzuc#PensionSeva #Pension #SBI pic.twitter.com/xioULTSMKC
कई एक्सटेंडेड बेनिफिट भी मिलेंगे
इस वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद आपको कई एक्सटेंडेड बेनिफिट भी मिलेंगे. आपको पेंशन पेमेंट डिटेल की मोबाइल फोन पर अलर्ट मिलेंगे. ब्रांच में जीवन प्रमाणन सुविधा मिलेगी. ई-मेल के जरिये पेंशन स्लिप मिलेगी. आप किसी भी एसबीआई के ब्रांच में अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
परेशानी पर यहां कर सकते हैं संपर्क
अगर आपको वेबसाइट से जुड़ी कोई परेशानी आती हो तो आप बैंक से संपर्क कर सकते हैं. इसके कई तरीके बैंक ने बताए हैं. अगर आप लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है तो आप एरर स्क्रीन शॉट के साथ अपनी बात support.pensionseva@sbi.co.in पर ईमेल कर सकते हैं. आप UNHAPPY टाइप कर 8008202020 नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं. इसके अलावा कस्टमर केयर नंबर - 18004253800/1800112211 या 08026599990 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
08:30 AM IST