भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बच्चों को बैंकिंग सिखाने और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो खास तरह के अकाउंट Pehla Kadam और Pehli Udaan लांच किए हैं. इन बैंक खातों के जरिए बच्चे सभी बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने के साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
 
बच्चों के इन खातों में बैलेंस मेंटेन करने का तनाव नहीं
SBI की ओर से बच्चों के लिए शुरू किए गए पहला कदम और पहली उड़ान खातों में एक दिन में खर्च करने की लिमिट को फिक्स कर दिया गया है. वहीं खाता खोलने के लिए कोई मंथली एवरेज बैलेंस Monthly Average Balance (MAB)  की लिमिट नहीं रखी गई है. पहला कदम और पहली उड़ान खातों में अधिकतम 10 लाख रुपये का बैलेंस रखा जा सकेगा.
 
PehlaKadam खाते में ये हांगे फीचर
  • इस खातें में बच्चे को चेकबुक दी जाएगी. ये चेकबुक स्पेशली डिजाइन होगी और इसमें 10 चेक होंगे. ये चेकबुक बच्चों के पेरेंट्स को दी जाएगी. हालांकि चेक पर नाम बच्चे का ही होगा.
  • खाताधारक का फोन नम्बर भी एकाउंट की डीटेल में स्टोर किया जाएगा.
  • बच्चे को जो ATM कार्ड दिया जाएगा उस पर बच्चे की फोटो लगी होगी. इस ATM कार्ड से एक बार में अधिकतम 5000 रुपये निकाले जा सकेंगे.
  • खाताधारक बच्चे को Bill payment, Top ups जैसे ट्रांजेक्शन करने के अधिकार दिए जाएंगे. इस ट्रांजेक्शन की लिमिट 2,000 रुपये होगी
  • इस खाते में FD पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा होगी, इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं.

 

PehliUdaan खाते के ये होंगे फीचर्स
  • इसमें भी खाताधारक बच्चे को चेकबुक दी जाएगी. इस चेकबुक को खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें 10 चेक होंगी. इस चेक पर बच्चा साइन कर सकेगा.
  • खाताधारक को जो ATM कार्ड दिया जाएगा उस पर बच्चे की फोटो होगी इस एटीएम कार्ड की एक दिन की लिमिट 5000 रुपये रखी गई है.
  • खाताधारक बच्चे को Bill payment, Top ups, IMPS जैसे ट्रांजेक्शन करने के अधिकार दिए जाएंगे. इस ट्रांजेक्शन की लिमिट 2,000 रुपये होगी
  • इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं होगी