क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को बढ़ावा देना है जरूरी, SBI के इकोनॉमिस्ट ने दिया सुझाव, बताई ये बात
एसबीआई में समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने एक कमेंट में कहा कि प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) आज भी ज्यादातर एसएफबी की तुलना में बहुत बड़े हैं.
बड़ौदा यूपी बैंक देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) है, जिसके बही-खाते का आकार 72,015 करोड़ रुपये है. (ज़ी बिज़नेस)
बड़ौदा यूपी बैंक देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) है, जिसके बही-खाते का आकार 72,015 करोड़ रुपये है. (ज़ी बिज़नेस)
भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (regional rural banks) को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत है. ऐसा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अर्थशास्त्रियों का कहना है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इन अर्थशास्त्रियों (SBI economists) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सुधारों की सिफारिश की है. इनमें उन्हें लघु वित्त बैंक (SFB) में बदलने के लिए ‘ऑन टैप’ यानी सदा सुलभ आधार पर लाइसेंस देना शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2018 में शहरी सहकारी समितियों और सूक्ष्मवित्त संस्थानों को खुद को एसएफबी (small finance bank) में बदलने की परमिशन दी थी.
प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ज्यादातर एसएफबी से हैं बहुत बड़े
खबर के मुताबिक, एसबीआई में समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष (Soumya Kanti Ghosh, Group Chief Economic Advisor, SBI) ने एक कमेंट में कहा कि प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) आज भी ज्यादातर एसएफबी की तुलना में बहुत बड़े हैं. घोष ने कहा कि आरआरबी को खुद को एसएफबी में बदलने की परमिशन देने से आरआरबी, यूसीबी (शहरी सहकारी बैंक) और एसएफबी के लिए समान अवसर तैयार होंगे.
बड़ौदा यूपी बैंक देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक
आपको बता दें, बड़ौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) है, जिसके बही-खाते का आकार 72,015 करोड़ रुपये है और यह सबसे बड़े एसएफबी- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुकाबले काफी बड़ा है, जिसके कारोबार का आकार 70,588 करोड़ रुपये है. दूसरा सबसे बड़ा आरआरबी कर्नाटक ग्रामीण बैंक है, जिसके कारोबार का आकार 54,856 करोड़ रुपये है, जबकि दूसरे सबसे बड़े एसएफबी- इक्विटास का कारोबार सिर्फ 33,240 करोड़ रुपये का है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आर्यावर्त बैंक तीसरा सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (regional rural banks) आरआरबी में तीसरे स्थान पर आर्यावर्त बैंक (48,649 करोड़ रुपये) है, जबकि तीसरा सबसे बड़ा एसएफबी उज्जीवन लघु वित्त बैंक (27,630 करोड़ रुपये) है. वर्तमान में खुद भारतीय स्टेट बैंक 14 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) का प्रायोजक है जिनके 3784 शाखाओं का विशाल नेटवर्क है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) की स्थापना 1975 में 26 सितम्बर 1975 को जारी अध्यादेश द्वारा किया गया था.
09:38 PM IST