SBI डेबिट कार्ड को बदलवाने का अब भी है मौका, 31 दिसंबर के बाद नहीं कर सकेंगे ट्रांजेक्शन
SBI : एसबीआई की तरफ से की जा रही इस पहल का मकसद आपके द्वारा किए गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाना है. साथ ही पेमेंट में होने वाले फ्रॉड की समस्या को भी खत्म करना मकसद है.
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के मैगनेटिक स्ट्रिप (Magnetic Stripe) डेबिट कार्ड को ईवीएम (EVM) चिप वाले डेबिट कार्ड में बदल रहा है. अगर आपने अबतक अपने पुराने यानी मैगनेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को नए कार्ड में नहीं बदलवाया है तो अब भी आपके पास मौका है. आप अपने होम ब्रांच में जाकर 31 दिसंबर 2019 तक ये काम कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर आप चूकते हैं तो आपका कार्ड काम करना बंद कर देगा.
ये है मकसद
एसबीआई की तरफ से की जा रही इस पहल का मकसद आपके द्वारा किए गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाना है. साथ ही पेमेंट में होने वाले फ्रॉड की समस्या को भी खत्म करना मकसद है. ऐसा देखा गया है कि मैगनेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड से फ्रॉड के कई मामले जब-तब सामने आते रहे हैं.
आरबीआई (RBI) ने इसको देखते हुए डेबिट कार्ड को ही बदलने की पहल की है. इसमें कहा गया है कि 31 दिसंबर 2019 के बाद सभी मैगनेटिक स्ट्रिप डेबिट कार्ड डिएक्टिवेट हो जाएंगे. इसलिए बैंक की तरफ से कस्टमर्स को अपने डेबिट कार्ड को तुरंत बदलवाने के संदेश भेजे जा रहे हैं.
ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई
- अगर आप होम ब्रांच नहीं जाना चाहते हैं तो आपके पास ऑनलाइन का भी विकल्प है. इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग के जरिये अप्लाई करना होता है. इसके कुछ स्टेप्स हैं जिसे पूरा कर आप घर बैठे ईवीएम चिप वाले डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह जानते हैं ये स्टेप्स कैसे होते हैं पूरे.
- इसके लिए पहले एसबीआई नेट बैंकिंग की वेबसाइट Onlinesbi.com पर जाएं. यहां यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) से अपना अकाउंट लॉग-इन करें.
- होम पेज खुलेगा. यहां पर 'e-services' टैब पर क्लिक करें.
- अब ड्रॉप डाउन मेनू से 'ATM Card Services' को चुनें. इसके तहत 'Request ATM/Debit Card' के ऑप्शन को चुनें.आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. वहां सेविंग अकाउंट चुनें जिसके लिए आप नया एटीएम कार्ड पाना चाहते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- अब यहां वह नाम लिखें जिसे कार्ड पर प्रिंट किया जाना है. ड्रॉप डाउन मेनू से एटीएम कार्ड का प्रकार चुनें जिसे आप पाना चाहते हैं.
- इसके बाद Submit पर क्लिक करें. इससे आपका रिक्वेस्ट चला जाएगा.
- इसके बाद नया ईवीएम चिप वाला ATM कार्ड आपके घर के पते पर कुछ दिनों में आ जाएगा.