Business Idea: ATM के जरिए भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए किन शर्तों को पूरा करना होगा?
अगर आप अपनी जमीन को एटीएम के लिए रेंट पर देना चाहते हैं तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है. यहां जानिए क्या हैं वो शर्तें और एटीएफ फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने का तरीका.
अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, आपके पास खुद की जमीन है, तो भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India-SBI) आपको ये मौका दे सकता है. अपनी जमीन पर आप एसबीआई का एटीएम लगवाकर घर बैठे हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है. यहां जानिए इसकी जरूरी शर्तें.
ये है प्रक्रिया
नाम न बताने की शर्त पर बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि ATM लगवाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की शाखा में संपर्क करना होगा और वहां जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेनी होगी. एटीएम लगवाने के लिए जो भी जरूरी शर्तें हैं, देख लें कि आप उन शर्तों को पूरा कर रहे हैं या नहीं. शर्तें पूरी करने के बाद आप आवेदन लगा सकते हैं. आपके आवेदन के बाद बैंक की ओर से वेरिफिकेशन किया जाता है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आप अपनी जगह पर एटीएम लगवा सकते हैं.
ये हैं जरूरी शर्तें
- आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
- जगह कॉमर्शियल जगह होनी चाहिए रेजिडेंशियल नहीं.
- आवेदन से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उस जगह पर एटीएम है या नहीं.
- जो जगह आप एटीएम के लिए बता रहे हैं, वो ATM से 100 मीटर दूरी पर होनी चाहिए.
- स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाला होना चाहिए.
- 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए.
- ATM से रोजाना करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
- ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
- V-sat लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट (NOC) जरूरी है.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
अगर आप सारी शर्तों को पूरा कर रहे हैं और एसबीआई की ओर से वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है तो आपको बैंक को कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट और पासबुक, फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर, जीएसटी नंबर और फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स आदि मांगे जा सकते हैं. इसके अलावा रिफंडेबल सिक्योरिटी या अन्य जरूरी खर्च भी देना पड़ सकता है. इसके बारे में आपको बैंक की ओर से पहले ही बता दिया जाएगा. इसके बाद आप अपनी जमीन को एटीएम के लिए रेंट पर दे सकते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
04:46 PM IST