SBI Alert: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को किया अलर्ट, अगर नहीं किया ये काम तो हो सकती है परेशानी
SBI Alert: पैन-आधार लिंक करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है.
31 मार्च 2022 तक पैन से आधार को लिंक कर सकते हैं. ( फोटो: पीटीआई)
31 मार्च 2022 तक पैन से आधार को लिंक कर सकते हैं. ( फोटो: पीटीआई)
SBI Alert: अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं तो आपको लिए एक जरूरी खबर है. पब्लिक सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने अपने खाता धारकों को 31 मार्च 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड (PAN-Aadhaar) को लिंक करने के लिए कहा है. एसबीआई ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी बैंकिंग सर्विस ठप हो सकती है. बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसे लेकर ट्वीट भी किया है.
31 मार्च से पहले करें ये काम
एसबीआई ने कहा कि, 'हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें'. इसके साथ ही बैंक ने कहा है कि पैन को आधार से लिंक करना जरूरी है. यदि इन्हें लिंक नहीं किया गया तो, तो पैन इनएक्टिव हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
We advise our customers to link their PAN with Aadhaar to avoid any inconvenience and continue enjoying a seamless banking service.#ImportantNotice #AadhaarLinking #Pancard #AadhaarCard pic.twitter.com/A5lWColxx0
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 20, 2021
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दी
है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैन-आधार को ऐसे करें लिंक
1. सबसे पहले आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
2. यहां बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का विकल्प दिखेगा, इसको क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN, AADHAAR और आधार में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है
4. अगर आपके आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का साल है तो 'I have only year of birth in aadhaar card' के बॉक्स को टिक करें
5. अंत में कैप्चा कोड डालें या OTP के लिए टिक करें
6. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ अपने डिटेल्स को सफलतापूर्वक सत्यापित करने के बाद, आपका पैन-आधार लिंकिंग पूर्ण हो जाएगा.
SMS के जरिए भी कर सकते हैं लिंक
पैन-आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे करे लिंक (How to link PAN-Aadhaar card online)
आधार पैन को एक एसएमएस के माध्यम से जोड़ने के लिए, 567678 या 56161 पर एक एसएमएस (SMS) भेजना होगा. इस फॉर्मेट में करें एसएमएस UIDAIPAN (12digit आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों वाला पैन नंबर) मतलब अगर किसी के पास आधार कार्ड नंबर ABCDXXXXXXXXXX और PAN कार्ड नंबर ABCXXXXXXX है तो एसएमएस का फॉर्मेट "UIDAIPANABCDXXXXXXXXXX ABCXXXXXXX" होगा.
कई कामों के लिए जरूरी है पैन
बैंक अकाउंट खोलने, म्यूचुअल फंड या शेयर खरीदने और यहां तक कि 50,000 रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन करने जैसे कई जरूरी कामों के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है. हालांकि, ऐसे सभी इनऑपरेटिव पैन कार्ड ऑपरेटिव हो जाएंगे जब पैन कार्ड होल्डर पैन आधार लिंकिंग का कार्य करेगा. एक एसएमएस के जरिएआप ऐसा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
03:46 PM IST