Rupay, Visa, या Mastercard कौन सा कार्ड है आपके पास? क्या पता है इनमें फर्क क्या होता है?
कैशलेस पेमेंट के लिए कार्ड एक कैशलेस पेमेंट सिस्टम है और ये सिस्टम प्रोवाइड कराती हैं पेमेंट नेटवर्क कंपनियां. Visa, Mastercard और Rupay ऐसी ही पेमेंट नेटवर्क कंपनीज़ हैं. जहां वीज़ा और मास्टरकार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क हैं, वहीं रूपे भारत का अपना स्वदेशी पेमेंट नेटवर्क है.
Representative Image (Source: Pixabay)
Representative Image (Source: Pixabay)
मनी ट्रांजैक्शन के रिवॉल्यूशन में हम इतने आगे बढ़ चुके हैं कि कार्ड पेमेंट अब काफी पुरानी चीज हो चुकी है. और शायद ये भी एक वजह है कि रोजाना इस्तेमाल होने वाली छोटी-छोटी चीजों हमारी नजरों से गायब सी रहती हैं. अगर आप भी कार्ड पेमेंट करते हैं, तो आपने भी जरूर अपने कार्ड पर प्रिंटेड टेक्स्ट और पिक्चर्स को नोटिस किया हुआ होगा. हर कार्ड पर बॉटम राइट कॉर्नर पर Visa, Mastercard या Rupay लिखा हुआ होगा. बहुत पॉसिबल है कि आपको इसका मतलब और रीजन पता होगा, लेकिन अगर नहीं है तो हम बता रहे हैं.
कैशलेस पेमेंट के लिए कार्ड एक कैशलेस पेमेंट सिस्टम है और ये सिस्टम प्रोवाइड कराती हैं पेमेंट नेटवर्क कंपनियां. Visa, Mastercard और Rupay ऐसी ही पेमेंट नेटवर्क कंपनीज़ हैं. जहां वीज़ा और मास्टरकार्ड विदेशी पेमेंट नेटवर्क हैं, वहीं रूपे भारत का अपना स्वदेशी पेमेंट नेटवर्क है.
आइए इनके बारे में डीटेल में जानते हैं और ये भी कि ये एक-दूसरे से अलग कैसे हैं-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Rupay Card क्या है?
NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 2012 में रूपे कार्ड लॉन्च किया था. यह भारत का घरेलू कार्ड है. यह इंडियन पेमेंट नेटवर्क से कनेक्टेड है और इसे पूरे भारत में एक्सेप्ट किया जाता है. यह बिल्कुल वैसे ही काम करता है, जैसे वीजा और मास्टरकार्ड के कार्ड करते हैं, लेकिन चूंकि यह बस डोमेस्टिक नेटवर्क पर काम करता है, ऐसे में ये उनसे ज्यादा फास्ट है.
Visa Card
अगर आपके डेबिट कार्ड पर वीजा लिखा हुआ है, तो ये वीजा नेटवर्क का कार्ड है. लेकिन एक खास बात है कि वीजा सीधे इन कार्ड को जारी नहीं करता, बल्कि पार्टनरशिप में काम कर रहे दूसरे वित्तीय संस्थान ये कार्ड जारी करते हैं.
Mastercard
मास्टरकार्ड दुनिया में सबसे बड़ा दूसरा पेमेंट नेटवर्क है. वीजा नंबर वन है. इस कंपनी के कार्ड जारी करने के लिए दुनिया भर के वित्तीय संस्थान इस कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते हैं.
यानी कि ये कंपनियां खुद से अपना कार्ड इशू नहीं करतीं, बल्कि पेमेंट नेटवर्क उपलब्ध कराती हैं और इनके नेटवर्क के नाम पर वित्तीय संस्थान कार्ड जारी करते हैं, क्योंकि- जैसाकि आपने सही समझा- पेमेंट इनके नेटवर्क के जरिए होता है.
Rupay, Visa और Mastercard से अलग कैसे है?
जैसाकि हमने पहले कहा कि रूपे डोमेस्टिक नेटवर्क है, और बाकी दोनों कंपनियां इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क हैं.
- रूपे कार्ड से आप बस भारत में पेमेंट कर सतेत हैं, लेकिन वीजा और मास्टरकार्ड पूरी दुनिया में काम करेंगे.
- रूपे को इस लिहाज से ज्यादा सुरक्षित कहा जा सकता है कि यह डोमेस्टिक लेवल पर ही यूज होता है और इसका डेटा बस घरेलू नेटवर्क के साथ ही शेयर होता है.
- रूपे के लिए जहां आपको कम सर्विस चार्ज देना होता है, वहीं वीजा और मास्टरकार्ड इंटरनेशनल होने के चलते सर्विस चार्ज ज्यादा होता है.
- चूंकि मास्टर और वीजा इंटरनेशनल पेमेंट नेटवर्क हैं, तो इसके लिए बैंकों को एक फीस देनी होती है, लेकिन रूपे के साथ ऐसा नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:27 PM IST