जरूरी खबर: बाजार से गायब हो सकता है 2000 रुपए नोट! ATM से हटाया जाएगा, लेकिन...
अब एटीएम से आप जब पैसे निकालने जाएंगे तो शायद ही 2000 रुपए का नोट निकालेगा. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा.
SBI ने एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी को कम किया है. (फोटो: PTI)
SBI ने एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी को कम किया है. (फोटो: PTI)
2000 रुपए का नोट बंद हो सकता है? बिल्कुल नहीं. 2000 रुपए के नोट के बंद होने की खबरें बिल्कुल झूठ हैं. खबर सिर्फ इतनी है कि एटीएम से 2000 रुपए के नोटों को कम किया जा रहा है. वो भी सभी बैंकों के एटीएम से नहीं सिर्फ SBI ने अभी शुरुआत की है. SBI छोटे शहरों में एटीएम से 2000 रुपए के नोट कम रहा है. उसकी जगह छोटे नोटों को एटीएम में डाला जा रहा है. हालांकि, 2000 रुपए के नोट धीरे-धीरे बाजार से गायब हो जाएंगे.
आरबीआई के निर्देश के बाद ही SBI ने एटीएम से 2000 रुपए के नोट की निकासी को कम किया है. धीरे-धीरे ATM से नोटों को हटाया जा रहा है. अब एटीएम से आप जब पैसे निकालने जाएंगे तो शायद ही 2000 रुपए का नोट निकालेगा. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि 2000 रुपए का नोट बंद हो जाएगा.
ATM से गायब होगा 2000 रुपए का नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) धीरे-धीरे 2000 रुपए के नोट का संचालन कम कर रहा है. SBI ने छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद ATM में से 2000 रुपए के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) हटाना शुरू कर दिया है. हालांकि, बड़े शहरों में अभी एटीएम से 2000 रुपए के नोट मिलते रहेंगे. लेकिन, जल्द ही बड़े शहरों में 2000 रुपए के स्लॉट की जगह 100 रुपए, 200 रुपए और 500 रुपए के स्लॉट बढ़ाए जाएंगे. चरणबद्ध तरीके बैंक ने पहले छोटे शहरों से इसकी शुरुआत की गई है.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बंद नहीं होगा 2000 का नोट
RBI से लेकर SBI तक सभी ग्राहकों को अलर्ट करना शुरू कर दिया है. 2000 रुपए का नोट बंद नहीं हुआ है और न होगा. खबर पढ़ने के बाद किसी भी तरह का पैनिक ना फैले इसलिए बैंक ग्राहकों एसएमएस से अलर्ट भेज रहा है. वहीं, बैंकर्स का कहना है कि इस तरह की खबरों को लेकर तेजी से अफवाह फैलती है. इसलिए धीरे-धीरे ही ATM से नोटों को कम किया जाएगा. अगर किसी को 2000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ती है तो किसी भी ब्रांच से ले सकता है.
क्यों लिया फैसला?
ATM से 2000 रुपए का नोट निकलने के बाद इस नोट का फुटकर मिलना मुश्किल होता था. हालांकि, बड़े पेमेंट करने में बड़े नोटों से आसानी होती है. इस मामले से जुड़े SBI के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, तकरीबन एक साल से 2000 रुपए का नए नोट एटीएम में नहीं डाल जा रहे हैं. इस स्लॉट को हटाने पर काम चल रहा है, इसकी जगह दूसरे नोट के स्लॉट बढ़ाए जाएंगे.
SBI के जवाब का इंतजार
2000 रुपए के नोट एटीएम से खत्म करने की खबर पर SBI की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है. Zeebiz.com ने SBI ऑफिशियल्स से इस खबर को लेकर 2 सवाल भेजे हैं. अभी SBI के जवाब का इंतजार है. जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
छपाई में भी आई है कमी
मोदी सरकार 2000 के नोटों को कम करना चाहती है. मार्च 2017 के अंत तक 328.5 करोड़ 2000 रुपए के नोट छापे गए थे, जबकि मार्च 2018 यानी 1 साल में इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हुई और 2000 के कुल नोटों की संख्या 336.3 करोड़ पहुंची. भारतीय रिजर्व बैंक के सूत्रों के मुताबिक, RBI ने 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है. नवंबर 2018 में डाली गई एक आरटीआई से भी ये पता चला था कि नासिक करंसी नोट प्रेस को 2000 रुपए के नोट छापने के आदेश नहीं मिला है.
02:36 PM IST