10,000 रुपए तक के लेनदेन के लिए RBI लाएगा नया प्रीपेड कार्ड, 31 दिसंबर को होगा ऐलान
चालू वित्त वर्ष की पांचवी क्रेडिट पॉलिसी में जारी करने बाद रिजर्व बैंक ने कहा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में पूर्व भुगतान (प्रीपेड) प्रणालियों की अहम भूमिका है.
नई सेवा इस प्रणाली के इस्तेमाल की सुविधा को और बढ़ाएगी.
नई सेवा इस प्रणाली के इस्तेमाल की सुविधा को और बढ़ाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने गुरुवार को एक प्रीपेड भुगतान कार्ड लाने का प्रस्ताव किया. इसका इस्तेमाल 10,000 रुपए तक की लेन-देन की खरीद के लिए किया जा सकेगा. चालू वित्त वर्ष की पांचवी क्रेडिट पॉलिसी में जारी करने बाद रिजर्व बैंक ने कहा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में पूर्व भुगतान (प्रीपेड) प्रणालियों की अहम भूमिका है. नई सेवा इस प्रणाली के इस्तेमाल की सुविधा को और बढ़ाएगी.
प्रीपेड भुगतान प्रणाली आएगी
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को क्रेडिट पॉलिसी में रेपो को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. केंद्रीय बैंक ने साथ ही कहा है कि आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए वह भविष्य में अपने रुख को उदार बनाए रखेगा. आरबीआई के मुताबिक, एक नई तरह की प्रीपेड भुगतान प्रणाली को पेश किया जाएगा. इसका इस्तेमाल 10,000 रुपए तक के प्रोडक्ट और सर्विसेज की खरीद के लिए किया जा सकेगा.
31 दिसंबर को जारी होंगे दिशानिर्देश
आरबीआई के मुताबिक, इस तरह की प्रीपेड प्रणाली को शुरू करना और फिर से उसमें पैसे भरने का काम केवल बैंक खातों के माध्यम से ही किया जा सकेगा. इसका उपयोग बिलों के भुगतान या दुकानदारों को भु्गतान करने में किया जा सकेगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि इस संबंध में वह दिशानिर्देश 31 दिसंबर, 2019 को जारी करेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अभी तीन तरह की प्रीपेड भुगतान प्रणाली
मौजूदा वक्त में देश में प्रीपेड पेमेंट सर्विस के तहत बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड से प्रणाली में पैसे रखे जा सकते हैं. इनकी मासिक सीमा 50,000 रुपए है. अभी बैंकों और गैर-बैंकिंग इकाइयों को इस तरह के कार्ड जारी करने की अनुमति है. फिलहाल, देश में तीन तरह की प्रीपेड भुगतान प्रणालियां मौजूद हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रिजर्व बैंक ने अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र की बैंकिंग इकाइयों (IBU) को उनके कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए विदेशी मुद्रा में लेनदेन वाले चालू खाते खोलने की भी अनुमति दे दी. इससे उन्हें परिचालन में मदद होगी.
05:52 PM IST