UPI पर NPCI का कमाल, अब सिंगापुर से मिनटों में आपके अकाउंट में आ जाएंगे पैसे; इन बैंकों के ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू
देश के लोग अब प्रमुख UPI (Unified Payment Interface) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Axis Bank और ICICI Bank जैसे बैंकों के ऐप के माध्यम से तत्काल समय में सिंगापुर से सीधे अपने बैंक खातों में धन प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश के लोग अब प्रमुख UPI (Unified Payment Interface) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI), Axis Bank और ICICI Bank जैसे बैंकों के ऐप के माध्यम से तत्काल समय में सिंगापुर से सीधे अपने बैंक खातों में धन प्राप्त कर सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग BHIM, PhonePe और Paytm ऐप के उपयोगकर्ता कर सकते हैं.
Indians can now receive instant, secure, and cost-effective remittances from Singapore-based Indian diaspora directly into their bank accounts through major UPI Apps, thanks to the UPI-PayNow linkage.
— NPCI (@NPCI_NPCI) January 11, 2024
To know more, visit: https://t.co/PFQepbkiM4#NIPL #PayNow pic.twitter.com/32JPKfKr0t
किन बैंकों के ग्राहकों को मिलेगी सुविधा?
इसके अतिरिक्त एक्सिस बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और एसबीआई जैसे बैंक अपने ऐप के माध्यम से यह सुविधा प्रदान करते हैं. NPCI ने बयान में कहा कि और ‘तीसरा पक्ष ऐप प्रदाता’ (टीपीएपी) और बैंक ऐप जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यूको बैंक में भी जल्द ही ये सुविधा शुरू होने की संभावना है.
एनपीसीआई ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के PayNow के बीच सीमापार समझौता भारतीयों को प्रवासियों से सीधे उनके बैंक खातों में तत्काल, सुरक्षित और लागत प्रभावी धन हस्तांतरण करने की सुविधा दे रहा है. एनपीसीआई ने कहा कि यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है.
05:08 PM IST