RBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, ATM से पैसे निकालते समय रखें ये ध्यान वरना लुट जाएंगे आप
ATM Safety Tips: अक्सर आपकी जरा सी लापरवाही से आपकी मेहनत की कमाई उड़ जाती है. अगर आप ATM का इस्तेमाल करते समय जरा सा सतर्क रहेंगे तो कोई भी आपको लुट नहीं पाएगा. ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ सावधानियों की जरूरत है.
ATM Safety Tips: देश में एटीएफ फ्रॉड (ATM Fraud) के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. आए दिन अखबरों में पढ़ने या सुनने को मिलता है कि जालसाजों ने एटीएम कार्ड (ATM Card) बदलकर या एटीएम क्लोन कर कार्डहोल्डर के खाते से पैसे निकाल लिए. अक्सर आपकी जरा सी लापरवाही से आपकी मेहनत की कमाई उड़ जाती है. अगर आप ATM का इस्तेमाल करते समय जरा सा सतर्क रहेंगे तो कोई भी आपको लुट नहीं पाएगा. ऐसे में इससे बचने के लिए कुछ सावधानियों की जरूरत है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम फ्रॉड को लेकर ग्राहकों को अलर्ट किया है. आरबीआई ने कहा, एटीएम का इस्तेमाल करने वालों को कुछ सेफ्टी को जरूर अपनाना चाहिए. इससे ATM के जरिए होने वाले फ्रॉड से बचा जा सकता है. RBI Kehta Hai कि जालसाजों ने एटीएम सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए भी कंज्यूमर्स को बरगलाने के तरीके खोजे हैं. हालांकि, कुछ बुनियादी सावधानियों का पालन करते हुए जालसाजों की चपेट में आए बिना एटीएम कियोस्क का उपयोग करना संभव है.
ये भी पढ़ें- किसानों को सालाना 10 हजार रुपए की मदद दे रही ये राज्य सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ATM Safety Tips
- अपना पिन याद रखें. इसे कहीं न लिखें और कभी भी कार्ड पर न लिखें.
- आपका कार्ड आपके पर्सनल इस्तेमाल के लिए है. अपना पिन या कार्ड किसी के साथ साझा न करें, यहां तक कि अपने दोस्तों या परिवार के साथ भी नहीं.
- ATM मशीन में पिन डालते समय अपने कंधे को ऊपर उठाएं और कीपैड को हाथ से ढक लें ताकि आपके पीछे खड़ा शख्स आपका पिन न देख सके.
- एटीएम कार्ड (ATM Card) का उपयोग करने या अपने कैश को संभालने के लिए अजनबियों की मदद न लें.
- एटीएम से निकलने से पहले 'Cancel' बटन जरूर दबाएं. अपना कार्ड और ट्रांजैक्शन स्लिप अपने साथ ले जाना याद रखें.
- आप ट्रांजैक्शन स्लिप को उपयोग के तुरंत बाद उसे फाड़ दें.
- अगर आपका ATM Card खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत अपने कार्ड जारी करने वाले बैंक को इसकी सूचना दें.
- जब आप अपने एटीएम में चेक या कार्ड जमा करते हैं तो कुछ दिनों के बाद अपने खाते में क्रेडिट एंट्री की जांच करें. अगर कोई अंतर नजर आता है तो इसकी सूचना अपने बैंक को दें
- अगर आपका कार्ड ATM मशीन में फंस जाए या सारी एंट्री करने के बाद भी कैशन नहीं निकलता है तो तुरंत अपने बैंक को कॉल करें.
ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के 5 स्पेशल FD स्कीम में निवेश कर पाएं ज्यादा मुनाफा, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:04 PM IST