ATM Fraud: एटीएम से पैसे निकालते हैं तो हो जाएं सावधान, आपकी अंगुलियों के निशान भी बना सकते हैं फ्रॉड का शिकार
ATM Fraud: फ्रॉडस्टर्स ने लोगों का पैसा लूटने के लिए एक नई तरकीब निकाली है. एटीएम में पैसे निकालने पर आपके अंगुलियों के निशान ही आपको धोखा दे सकते हैं. अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो सावधान हो जाइए.
ATM Fraud से रहें सुरक्षित. (Image: freepik)
ATM Fraud से रहें सुरक्षित. (Image: freepik)
ATM Fraud: डिजिटल ट्रांजैक्शन और वित्तीय स्वतंत्रता के दौर में साइबर ठग भी दो कदम आगे चलने हैं. ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके निकल आए हैं कि सुनकर हैरानी होती है. अब फ्रॉडस्टर्स ने लोगों का पैसा लूटने के लिए एक नई तरकीब निकाली है. एटीएम में पैसे निकालने पर आपके अंगुलियों के निशान ही आपको धोखा दे सकते हैं. अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो सावधान हो जाइए, आप भी इनका निशाना बन सकते हैं.
एटीएम यूज करने पर कैसे हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार?
दरअसल, जब आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो आपको प्रोसेस में कई बटन दबाने पड़ते हैं. आप अपना पिन भी डालते हैं. इस प्रक्रिया में आपकी अंगुलियों के निशान बटन पर रह जाते हैं, जिसे आपके एटीएम से निकलने के बाद स्कैमर्स ट्रेस कर लेते हैं और उन्हें आपका पिन पता चल जाता है. इस तरह आप अनजाने में ही फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं.
Scammers are now using your heat signature to predict your ATM PIN. Stay smart to protect yourself from banking frauds@DFS_India @Cyberdost @AmritMahotsav #UnionBankOfIndia #GoodPeopleToBankWith #CyberJaagrooktaDiwas pic.twitter.com/qo6bB8WBtD
— Union Bank of India (@UnionBankTweets) April 5, 2023
कैसे सावधान रहें ऐसे फ्रॉड से?
Union Bank of India ने साइबर जागरूकता दिवस पर ऐसे फ्रॉड को लेकर जागरूक किया था. बैंक ने बताया है कि कैसे आप ऐसे फ्रॉड के खिलाफ सावधानी अपना सकते हैं. आपको आगे से एटीएम से पैसे निकालते वक्त कुछ टिप्स अपनाने हैं और आप सुरक्षित रह पाएंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
1. सबसे पहले तो आप जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं हमेशा पैसे निकाल लेने के बाद कुछ रैंडम नंबर दबा दें, जिससे एटीएम मशीन में कुछ ऐसे निशान बन जाएंगे, जिनका कोई मतलब नहीं होगा. इससे स्कैमर्स को आपका पिन निकालने में मुश्किल होगी.
2. आप जिस भी एटीएम से पैसा निकालने जाएं, उसमें चेक कर लें कोई संदिग्ध मशीन या उपकरण तो नहीं लगा है.
3. ऐसे एटीएम का इस्तेमाल करने से बिल्कुल बचें, जिनमें सुरक्षा के लिए वीडियो कैमरा/CCTV कैमरा न लगे हों. या फिर वो एटीएम किसी सुरक्षित जगह पर न लगा हो, या उसका ठीक से सर्विलांस न हो रहा हो.
4. एटीएम फ्रॉड या ऐसे ही दूसरे साइबर फ्रॉड का शिकार होने की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या फिर cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:43 AM IST