RBI गवर्नर के साथ बैंकों के CEOs की बैठक खत्म, शक्तिकांत दास ने कहा - देश के आर्थिक हालात पर नजर रखें बैंक
बैठक में प्राइसिंग और स्लो डिपॉजिट ग्रोथ समेत स्थिरता पर चर्चा की गई. इसमें खुदरा और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (MSMEs) सेगमेंट में संपत्ति की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया गया.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को सरकारी और प्राइवेट बैंकों के CEOs के साथ बैठक की. बैठक में स्लो डिपॉजिट ग्रोथ और क्रेडिट की ऊंची मांग को बनाए रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद RBI गवर्नर ने कहा कि बैंक देश की आर्थिक हालात पर नजर रखें. आंकड़ों के अनुसार, जमा राशि में सालाना आधार पर 10.2% की तुलना में 9.6% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि क्रेडिट ऑफटेक एक साल पहले के 6.5% की तुलना में 17.9% बढ़ा है.
Governor, Reserve Bank of India meets MD & CEOs of Public and Private Sector Bankshttps://t.co/vXj7KWvHYf
— ReserveBankOfIndia (@RBI) November 16, 2022
बैठक का मुख्य मुद्दा ग्रोथ
बैठक में प्राइसिंग और स्लो डिपॉजिट ग्रोथ समेत स्थिरता पर चर्चा की गई. इसमें खुदरा और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले (MSMEs) सेगमेंट में संपत्ति की गुणवत्ता पर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा, बैठक में पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) यूनिट्स के कामकाज की भी समीक्षा की गई.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बता दें कि है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतर आर्थिक प्रदर्शन को बैंकिंग प्रणाली की मजबूती से समर्थन मिला है. साथ ही खुदरा, उद्योग और सेवा क्षेत्रों में क्रेडिट डिस्बर्समेंट भी बढ़ा है.
07:05 PM IST