RBI Fraud Alert: डिजिटल ट्रांजैक्शन को लेकर रिजर्व बैंक की चेतावनी, CVV, UPI-Pin को लेकर रहें सतर्क, नहीं तो...
RBI Fraud Alert: आरबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी की, 'बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए सुरक्षित वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही पब्लिक नेटवर्क से बचाव करना चाहिए. सुरक्षित लेनदेन आप से शुरू होते हैं.'
RBI Fraud Alert: आज के जमाने में डिजिटल ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल काफी तेजी के साथ हो रहा है. ग्राहक Digital Transaction से जुड़ी कई वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इनकी मदद से उनके पैसों का लेनदेन पूरा हो पाता है. लेकिन इसकी के फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों के पैसे डूब रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India Alert) ने एक बार फिर ग्राहकों को अलर्ट किया है. केंद्रीय बैंक ने धोखाधड़ी से बचने के लिए ग्राहकों को नए-नए फ्रॉड से बचने को कहा है. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं धोखाधड़ी से बचाव.
RBI ने ट्वीट कर दिया अलर्ट
आरबीआई ने ट्वीट कर बताया कि, 'बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए सुरक्षित वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही पब्लिक नेटवर्क से बचाव करना चाहिए. सुरक्षित लेनदेन आप से शुरू होते हैं.'
. @RBI कहता है..
— RBI Says (@RBIsays) February 1, 2022
बैंकिंग लेनदेन के लिए सुरक्षित वेबसाइटों और ऐप्स का उपयोग करें। लेनदेन के लिए सार्वजनिक नेटवर्क से बचें। सुरक्षित डिजिटल लेनदेन आप से शुरू होते हैं।#PayDigital #StaySafe#beaware #besecure #digitalsafety#rbikehtahai https://t.co/mKPAIpnAOb pic.twitter.com/cYyWDqGHPs
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे होती है धोखाधड़ी
दरअसल ये साइबर फ्रॉड किसी भी बैंक के ऑफिशियल नंबर में एक या दो अंकों का बदलाव कर लेते हैं. इन नंबर को फिर वो किसी भी एप्लीकेशन, बैंक या फाइनेंशियल कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड कर लेते हैं. साथ ही लोगों को कॉल या मैसेज करके उनसे उनका CVV, OTP या PIN मांगकर उनसे धोखाधड़ी कर लेते हैं.
कैसे करें फ्रॉड से बचाव
अगर आप किसी बैंक या फ़ाइनेंशियल कंपनी को फोन करने जा रहे है तो उसके ट्रोल फ्री नंबर की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए. वहीं कभी भी किसी बैंक के टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर आप अपनी सभी जानकारी साझा न करें. साथ ही किसी के साथ भी अपना OTP, PIN और CVV शेयर न करें.
05:15 PM IST