PNB Banking: कैश विड्रॉल सर्विस में बड़ी राहत, पीएनबी ने डोरस्टेप बैंकिंग के चार्ज घटाए
PNB Doorstep Banking: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कहर के बीच बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. बैंक ग्राहकों को अब कई सेवाओं के लिए बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपने घरों में आराम से बैठकर इसका लाभ उठा सकते हैं.
जाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर की घोषणा की है
जाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर की घोषणा की है
PNB Doorstep Banking: कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कहर के बीच बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं. बैंक ग्राहकों को अब कई सेवाओं के लिए बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपने घरों में आराम से बैठकर इसका लाभ उठा सकते हैं.
Announcement 📢
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 20, 2021
In view of the Pandemic, cash withdrawal service through Doorstep Banking has been reduced to Rs 50. For more information, log on to: https://t.co/wArxNqERSM
Now stay in & stay safe! pic.twitter.com/lh0IJhxITA
हालांकि ये सेवाएं भी एक छोटे से शुल्क के साथ आती हैं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर की घोषणा की है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) के शुल्क में कमी की है.
अब पीएनबी ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए नकद प्राप्त करने के लिए केवल 50 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएनबी ने एक ट्वीट के जरिए फीस में कटौती की जानकारी दी है. " Announcement, महामारी के मद्देनजर, डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से नकद निकासी सेवा को घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए, https://psbdsb.in पर लॉग ऑन करें। अब अंदर रहें और सुरक्षित रहें!" PNB
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घर पर ही मगांए कैश
अगर आपको कैश की जरूरत है, तो आप इसे पीएनबी की डोरस्टेप सर्विस के जरिए अपने घर पहुंचा सकते हैं. इसके लिए न्यूनतम सीमा 1,000 रुपये है, जबकि अधिकतम सीमा 10,000 रुपये है। AePS (आधार सक्षम भुगतान प्रणाली) या डेबिट कार्ड के माध्यम से इसका लाभ उठाया जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:31 PM IST