30 अप्रैल से PNB बंद करेगा यह खास सर्विस, ग्राहक फटाफट निकाल लें अपना पैसा
बैंक 30 अप्रैल से अपनी खास सर्विस बंद करने जा रहा है. पीएनबी ने ग्राहकों को इसकी जानकारी एसएमएस, ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए दी है.
सर्विस के बंद होने से पहले ही ग्राहकों को अपना पैसा निकालना होगा. (फोटो: PNB)
सर्विस के बंद होने से पहले ही ग्राहकों को अपना पैसा निकालना होगा. (फोटो: PNB)
अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक पीएनबी ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक 30 अप्रैल से अपनी खास सर्विस बंद करने जा रहा है. पीएनबी ने ग्राहकों को इसकी जानकारी एसएमएस, ई-मेल और सोशल मीडिया के जरिए दी है. सर्विस बंद होने का असर लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा. सर्विस के बंद होने से पहले ही ग्राहकों को अपना पैसा निकालना होगा. दरअसल, पीएनबी अपनी वॉलेट सर्विस PNB Kitty को पूरी तरह बंद कर रहा है. बैंक ने यह सर्विस दिसंबर 2016 में लॉन्च की थी.
डिजिटल वॉलेट है पीएनबी किटी
पीएनबी किटी एक डिजिटल वॉलेट है, जिसके जरिए ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन किया जाता है. इसमें कम्प्यूटर या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन खरीदारी करना भी शामिल है. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किटी से पेमेंट की जा सकती है. इसमें नेटबैंकिंग का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी आदि भी किसी के साथ शेयर नहीं होती है. लेकिन, पीएनबी अपनी इस मोबाइल वॉलेट सर्विस पीएनबी किटी को अब बंद कर रहा है.
PNB Kitty वॉलेट कैसे बंद करें
PNB ने PNB Kitty यूजर्स से कहा है कि वह अपने वॉलेट में पड़े पैसे 30 अप्रैल तक या तो खर्च कर लें या फिर IMPS के जरिए ट्रांसफर कर लें. बैंक ने PNB Kitty को बंद करने का निर्णय किया है. पीएनबी किट्टी से कोई भी ट्रांजेक्शन सिर्फ 30 अप्रैल तक ही हो सकता है. हालांकि, वॉलेट को तभी बंद किया जा सकता है जब इसका बैलेंस जीरो हो जाएगा. अगर बैलेंस जीरो नहीं है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
क्या है PNB Kitty सर्विस
- बैंक अकाउंट में IMPS के जरिए ट्रांसफर
- मोबाइल नंबर के जरिए वॉलेट टू वॉलेट ट्रांसफर
- रिचार्ज (मोबाइल/डीटीएच टीवी)
- यूटिलिटी बिल पेमेंट
- ऑनलाइन खरीदारी
- क्यूआर कोड से पैसा ट्रांसफर की सुविधा
बैंक की इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए https://www.pnbindia.in/PNB-Kitty.html लिंक पर क्लिक करें.
12:30 PM IST