प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बल्क एफडी यानी 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया है. बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. नई ब्याज दर 27 मई से लागू है.

1 साल के एफडी पर मैक्सिमम ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 7-29 दिनों के एफडी पर 4.75 फीसदी, 30-45 दिनों पर 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों पर 5.75 फीसदी,  61-89 दिनों पर 6 फीसदी, 90 दिनों से लेकर छह महीने से कम के एफडी पर 6.50 फीसदी, 6 महीने एक दिन से लेकर  9 महीने तक के एफडी पर 6.65 फीसदी और 9 महीने 1 दिन से लकर 1 साल से कम के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

7 फीसदी का ब्याज

1 साल से लेकर 15 महीने से कम के एफडी पर बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 15 महीने से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 7.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 2 साल 1 दिन से लेकर  10 साल तक के बल्क एफडी पर बैंक अब 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को बल्क एफडी पर मिनिमम 5.25 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

रीटेल FD पर कितना मिल रहा है ब्याज?

HDFC Bank ने रीटेल एफडी पर 21 फरवरी को आखिरी बार इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. बैंक मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को मिनिमम 3.5 फीसदी और मैक्सिमम 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें