प्राइवेट सेक्टर के इस दिग्गज बैंक ने FD निवेशकों को दी खुशखबरी, जानिए अब कितना मिल रहा ब्याज
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज HDFC Bank ने बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है. नई ब्याज दर लागू हो चुकी है. जानिए कि अब बैंक मैक्सिमम कितना ब्याज दे रहा है.
प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बल्क एफडी यानी 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया है. बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. नई ब्याज दर 27 मई से लागू है.
1 साल के एफडी पर मैक्सिमम ब्याज
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 7-29 दिनों के एफडी पर 4.75 फीसदी, 30-45 दिनों पर 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों पर 5.75 फीसदी, 61-89 दिनों पर 6 फीसदी, 90 दिनों से लेकर छह महीने से कम के एफडी पर 6.50 फीसदी, 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक के एफडी पर 6.65 फीसदी और 9 महीने 1 दिन से लकर 1 साल से कम के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
7 फीसदी का ब्याज
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के एफडी पर बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 15 महीने से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 7.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 2 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के बल्क एफडी पर बैंक अब 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को बल्क एफडी पर मिनिमम 5.25 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
रीटेल FD पर कितना मिल रहा है ब्याज?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
HDFC Bank ने रीटेल एफडी पर 21 फरवरी को आखिरी बार इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. बैंक मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को मिनिमम 3.5 फीसदी और मैक्सिमम 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 PM IST