RuPay Card कार्ड से इस देश में कर सकेंगे खरीददारी, मोदी सरकार ने लिया ये फैसला
मालदीव (Maldives) में भी आप अब रुपे कार्ड (RuPay Card) की मदद से शॉपिंग या कैश विड्राल कर सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने मालदीव में रुपे कार्ड की लांचिंग को मंजूरी दे दी है.
मालदीव (Maldives) में भी आप अब रुपे कार्ड (RuPay Card) की मदद से शॉपिंग या कैश विड्राल कर सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने मालदीव में रुपे कार्ड की लांचिंग को मंजूरी दे दी है.
पर्यटकों को मिलेगा फायदा
सरकार के इस फैसले से मालदीव घूमने या कारोबार के सिलसिले में जाने वाले भारतियों को मदद मिलेगी. वहीं दोनों देशों के संबंध भी पहले से बेहतर होंगे. अब तक भारत सरकार भूटान और दुबई में भी RuPay कार्ड को लांच कर चुकी है.
काफी संख्या में भारतीय घूमने जाते हैं
मालदीव के केवल एक प्रतिशत हिस्से में ही ज़मीन है बाकी 99 प्रतिशन में पानी ही पानी है. यहां भारतीय टूरिस्ट काफी संख्या में घूमने जाते हैं. मालदीव जाने वाले भारतीयों को रुपे कार्ड का फायदा मिलेगा.
इन वजहों से खास है ये कार्ड
- रुपे कार्ड को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लॉन्च किया है.एक करह के पेमेंट गेटवे के तौर पर काम करता है. SBI जैसे बड़े बैंक से लेकर देश के सभी प्रमुख बैंकों ने रुपे डेबिट कार्ड जारी किये हैं. खासतौर पर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए सभी खातों के लिए रुपे कार्ड जारी किये गए हैं.
- रुपे कार्ड भी हाई एंड टेक्नोलॉजी चिप इएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) के साथ आते हैं. इस कार्ड के आने से भारत के बैंकों को मास्टर कार्ड, वीजा या अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी पेमेंट गेटवे प्रदान करने वाली कंपनियों को मोटा शुल्क नहीं देना होता है.
- रुपे कार्ड्स में ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम होता है और इससे प्रोसेसिंग तेज होती हैं क्योंकि इसकी प्रोसेसिंग देश में ही होती है.