मुफ्त में पाना चाहते हैं Life Insurance? एटीएम कार्ड पर इस तरह पाएं इतने रुपए तक का क्लेम
Life Insurance on ATM Card: डेबिट कार्ड पर सिर्फ शॉपिंग (Shopping) या एटीएम से पैसे ही नहीं निकाले जाते, बल्कि इस पर आपको फ्रीइंश्योरेंस (Free Insurance) की सुविधा भी मिलती है.
Life Insurance on ATM Card: डेबिट कार्ड (Debit Card) बड़े ही काम की चीज है, जो शायद आज हर किसी के पास है. इस वजह से कैश पर निर्भरता भी कम हो गई है. लेकिन अभी भी कुछ लोग हैं, जिन्हें डेबिट कार्ड पर मिलने वाली सुविधा के बारे में नहीं पता है. डेबिट कार्ड की मदद से आप सिर्फ शॉपिंग (Shopping) ही नहीं, या एटीएम से सिर्फ पैसे ही नहीं निकाल सकते. बल्कि इस पर फ्रीइंश्योरेंस (Free Insurance) भी मिलता है. जानकारी के अभाव में लोग मुफ्त में मिल रही जरूरी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से छूट जाते हैं.
जब भी कोई बैंक अपने ग्राहक को Debit/ATM Card इश्यू करता है, उसके साथ ही ग्राहक को दुर्घटना (Accidental Insurance) या असमय मौत का इंश्योरेंस (Life Insurance) मिल जाता है. SBI पर मौजूदा जानकारी के अनुसार, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा डेबिट कार्ड होल्डर को असमय मौत के लिए बीमा प्रदान करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीमा कवर अलग-अलग कार्ड पर निर्भर करता है. अगर किसी के पास SBI गोल्ड (मास्टरकार्ड/वीजा) कार्ड है, तो उसे 2,00,000 रुपए का कवर मिलता है. बैंक के अनुसार, यह बीमा कवर तब चालू होता है, जब कार्ड का इस्तेमाल दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान एक बार किसी भी चैनल ATM, POS, E-COM पर किया गया हो. लेकिन इस कार्ड और इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी नहीं होने की वजह से गिने-चुने लोग ही इस इंश्योरेंस को क्लेम कर पाते हैं.
क्या हैं नियम
आमतौर पर अगर कोई शख्स किसी सरकारी या गैर-सरकारी बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कम से कम 45 दिनों से कर रहा है, तो वो कार्ड के साथ मिलने वाली इश्योरेंस सर्विस का हकदार हो जाता है. हालांकि, अलग-अलग बैंकों ने इसके लिए अलग-अलग अवधि तय कर रखी है. बैंक ग्राहकों को कई प्रकार के डेबिट कार्ड जारी करते हैं. एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से ही उसपर मिलने वाले इंश्योरेंस की राशि तय होती है.
किस कार्ड पर कितना मिलेगा बीमा?
- क्लासिक कार्ड (Classic Card): 1 लाख रुपए
- प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card): 2 लाख रुपए
- सामान्य मास्टर कार्ड (Master Card): 50 हजार रुपए
- प्लेटिनम मास्टर कार्ड (Platinum Master Card): 5 लाख रुपए
- वीजा कार्ड (Visa Card): 1.5-2 लाख रुपए
इन सभी पर इतने तक का इंश्योरेंस कवरेज (Insurance Coverage) बैंकों की तरफ से दिया जाता है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले अकाउंट पर मिलने वाले रुपे कार्ड (RuPay Card Insurance) पर भी ग्राहकों को एक से दो लाख रुपए तक का बीमा कवरेज मिलता है.
कैसे करें क्लेम
अगर किसी डेबिट कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसका नॉमिनी संबंधित बैंक में जाकर इंश्योरेंस क्लेम कर सकता है. इसके लिए बैंक में आवेदन देना होगा. नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी आदि जमा करने पड़ते हैं.
10:18 AM IST