PIB Fact Check: एसबीआई के नाम पर आ रहा PAN से जुड़ा ये मैसेज, क्लिक करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
PIB Fact Check: पीआईबी फैक्ट चेक ने एक वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. अगर आपके पास भी एसबीआई से जुड़ा कोई मैसेज आ रहा है तो क्लिक करने से पहले यहां इसकी सच्चाई जान लें.
PIB Fact Check: ऑनलाइन और इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश में फेक और फर्जी न्यूज का सर्कुलेशन भी काफी बढ़ गया है. ऐसे में आपके मोबाइल या ई-मेल पर कई ऐसी खबरें या अपडेट्स आते हैं, जिन्हें लेकर लोगों के बीच जागरुकता नहीं होती और वो गलत लिंक पर क्लिक कर देते हैं. गलत लिंक पर क्लिक करने की वजह से कई बार लोगों को भारी चपत भी लग जाती है. लेकिन लोगों की मदद करने के लिए सरकार की ओर से एक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल चलाया जा रहा है, जो इस तरह के लिंक को वेरिफाई करता है और इसकी सच्चाई सामने लाता है. हाल ही में लोगों के पास एसबीआई (SBI) के नाम से एक मैसेज जा रहा है, जिसमें पैन नंबर अपडेट करने की बात कही जा रही है.
क्या है वो वायरल मैसेज?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट करते हुए बताया कि एसबीआई (SBI) के नाम पर ग्राहकों को एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें पैन नंबर (PAN) को अपडेट करने की बात कही जा रही है. मैसेज में कहा गया है कि अगर पैन नंबर नहीं किया जाएगा तो अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई?
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस वायरल मैसेज की पड़ताल की और पाया कि ये मैसेज पूरी तरह से फेक है और इस तरह का कोई भी अपडेट बैंक की ओर से नहीं किया गया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने पोस्ट में बताया कि एसबीआई कभी भी अपने ग्राहकों से मैसेज के जरिए पर्सनल इन्फोर्मेशन नहीं मांगता है.
A #Fake message issued in the name of SBI is asking customers to update their PAN number to avoid their account from getting blocked#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 4, 2022
▶️Never respond to emails/SMS asking to share your personal or banking details
▶️Report at👇
✉️ report.phishing@sbi.co.in
📞1930 pic.twitter.com/lYpXTln4qT
PIB फैक्ट चेक ने कहा कि इस तरह के ई-मेल और एसएमएस का कभी भी जवाब नहीं देना है. पोस्ट में बताया गया है कि बैंक कभी भी आपकी पर्सनल और बैंकिंग डीटेल एसएमएस पर नहीं मांगता है.
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
12:07 PM IST