KYC कैसे होती है पूरी? अपडेट करना क्यों है जरूरी? सिर्फ 1 मिनट में समझें 10 सवाल के जवाब, ये नहीं बताएगा बैंक!
Written By: शुभम् शुक्ला
Thu, Dec 05, 2024 03:40 PM IST
KYC Update: आप बैंक तो गए ही होंगे. अकाउंट ओपनिंग के वक्त आपसे आपकी पहचान (KYC) मांगी जाती है. मतलब आईडी और एड्रेस प्रूफ. मतलब पैन कार्ड (Pan Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) जैसे डॉक्युमेंट. लेकिन, क्यों? क्योंकि, इससे बैंक को पता चलता है आपका KYC. आपकी तरफ से दिए गए डॉक्युमेंट्स KYC के तौर पर आपकी पहचान को पुख्ता करने के लिए होते हैं. लेकिन, अकाउंट खुलवाने के बाद भी कई बार बैंक आपसे KYC अपडेट कराने के लिए कहते हैं. लेकिन, मन में सवाल आता होगा कि हमने तो KYC कराई हुई है फिर क्यों? ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि, हमें KYC के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती. आज आपको KYC से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब मिलेंगे.
1/10
KYC का मतलब क्या है?
2/10
KYC क्यों जरूरी है?
TRENDING NOW
3/10
KYC के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
4/10
KYC कैसे होती है पूरी?
5/10
नए ग्राहकों के लिए KYC नियम
6/10
पुराने ग्राहकों को KYC क्यों अपडेट करनी पड़ती है?
7/10
KYC अपडेट न करने पर क्या हो सकता है?
8/10
RBI के KYC गाइडलाइंस क्या हैं?
RBI समय-समय पर KYC से जुड़े नियम जारी करता है. साल 2023 में नए गाइडलाइंस जारी की गई थी, जो सभी बैंकों और NBFCs को फॉलो करनी जरूरी है. उच्च जोखिम वाले खातों पर बेहतर निगरानी रखी जाती है. KYC डेटा को केंद्रीय केवाईसी रिकॉर्ड रजिस्ट्री (CKYCR) में नियमित रूप से अपडेट किया जाता है. अगर कोई बैंक नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करता हुआ पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
9/10