...जब 10 रुपए के नोट से गायब हुई गांधी जी की तस्वीर, जानिए क्यों हुआ था ऐसा?
बता दें पांच रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के हर नोट पर एक तरफ नेशनल एम्बलम और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है. आरबीआई ने साल 1996 से करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापनी शुरू की थी.
ये वो ही नोट हैं जिसमें गांधी जी की तस्वीर गायब हुई. आरबीआई ने ही इस नोट को छापा था. (फोटो: रॉयटर्स)
ये वो ही नोट हैं जिसमें गांधी जी की तस्वीर गायब हुई. आरबीआई ने ही इस नोट को छापा था. (फोटो: रॉयटर्स)
आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. आज के दिन महात्मा गांधी से जुड़े किस्से-कहानियों को याद कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी जाती है. लेकिन, सबसे ज्यादा जो बात होती है वो है करेंसी की. दरअसल, महात्मा गांधी को भारतीय करेंसी पर जगह दी गई. 1996 के बाद से सभी तरह के नोट पर उनकी ही फोटो को छापा जाता है. लेकिन, 2015 में एक दस रुपए का एक नोट ऐसा भी बाजार में आया, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं थी. एक अंग्रेजी अखबार ने विजयवाड़ा से की रिपोर्ट के मुताबिक, बिना गांधी जी वाली तस्वीर के इन नोट के असली होने की पुष्टि बैंकरों ने की. बैंकरों ने यह भी दावा किया था कि ये नोट भी बाकी नोट की तरह आरबीआई ने ही छापा था.
1996 में शुरू की थी तस्वीर छापनी
बता दें पांच रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के हर नोट पर एक तरफ नेशनल एम्बलम और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होती है. आरबीआई ने साल 1996 से करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापनी शुरू की थी. पहली बार 10 रुपए का नोट 1996 में, 100 रुपए का नोट जून 1996 में, 500 रुपए का नोट अक्टूबर 1997 में और 1000 रुपए का नोट नवंबर 2000 में, पांच रुपए का नोट 2001 में और 20 रुपए का नोट 2001 में छापा गया था. 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपए का नोट भी गांधी जी की तस्वीर के साथ ही छापा गया था. नई सीरीज के सभी नोटों पर गांधी जी की तस्वीर है.
ओरिजनल हैं ये नोट
वहीं, हाल ही में छापे गए नोट पर केवल अशोक स्तंभ ही छपा हुआ है. जहां एक तरफ विजयवाड़ा और हैदराबाद के बैंकर्स इस तरह के करंसी नोट के मिलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं, कुरनूल के एक व्यापारी वेंकटेश्वर राव ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि उसे एक एग्जीबिशन के दौरान एक दुकानदार ने ऐसा नोट दिया, जिस पर गांधी की तस्वीर नहीं छपी हुई थी. जब वेंकटेश्वर ने वह नोट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को दिखाया तो अधिकारी ने बताया कि यह ओरिजनल नोट है.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
क्यों होता है ऐसा?
बैंकर्स के मुताबिक, कई बार आरबीआई में नोट छपते समय कागज मशीन से खिसक जाता है, इसकी वजह से सीरियल नंबर और गांधी जी की तस्वीर इधर-उधर हट जाती है. मैनुअल चेकिंग में ऐसे नोट की गड्डी अलग से बनाई जाती है. यह तकनीकी गड़बड़ी है, जिसे बाद में जानकारी होने पर आरबीआई सही कर देता है. कई लोग ऐसे नोटों को अपने पास शौक के कारण रखते हैं.
फोटो: 2001 में छपे इस नोट में गांधी जी की तस्वीर का इस्तेमाल होता था, लेकिन तस्वीर पीछे होती थी. इसमें गांधी जी किताब पढ़ते दिखाए गए हैं.
फोटो: पहले 10 रुपए के नोट में भी गांधी जी की तस्वीर को पीछे के हिस्से में इस्तेमाल किया जाता था. ये नोट 1996 में छापा गया था.
फोटो: 2002 के बाद से 10 रुपए के नए नोट में गांधी जी की तस्वीर को आगे के हिस्से में लाया गया. ये पहली बार था जब गांधी जी की तस्वीर का इस्तेमाल फ्रंट में किया गया था.
11:37 AM IST