RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार; FY24 के लिए अब 7% GDP ग्रोथ का अनुमान
RBI Monetary Policy Live Updates, RBI MPC Meet Dec 2023, Repo Rate: रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास आज (8 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है.
10:58 AM IST
- RBI गवर्नर ने FY24 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7% किया.
- खुदरा महंगाई दर का अनुमान FY24 के लिए 5.4% फीसदी पर बरकरार रखा है.
live Updates
RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास आज (8 दिसंबर) को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. RBI ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है. दूसरी तिमाही (Q2FY24) में उम्मीद से बेहतर GDP आंकड़े रहे. इसे देखते हुए आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. वहीं, खुदरा महंगाई दर का अनुमान वित्त वर्ष 2024 के लिए 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा है.
RBI MPC Meet Dec 2023 Live Updates: आखिरी बार फरवरी में बढ़ाई गई थी रेपो दर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अंतिम बार इस साल फरवरी में रेपो दर को बढ़ाकर 6.5 फीसदी किया था. खाद्य वस्तुओं के दाम कम होने से खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर 4.87 प्रतिशत रही थी. एमपीसी ने अक्टूबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में खुदरा मुद्रास्फीति 2023-24 में 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. सरकार ने आरबीआई को खुदरा मुद्रास्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है.
RBI Monetary Policy Anil Singhvi की नजर से
📢RBI Monetary Policy #AnilSinghvi की नजर से...
उम्मीद के हिसाब से बाजार के लिए पॉजिटिव पॉलिसी- अनिल सिंघवी #MonetaryPolicy में क्या रहा खास?
RBI गवर्नर #ShaktikantaDas की कमेंट्री को समझें @AnilSinghvi_ से...#RBI #reporate #RBI #RBIMPCMeeting @DasShaktikanta @RBI pic.twitter.com/D4U5UYszxE
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2023
हाउसिंग मार्केट में बनेगा मोमेंटम: अनुज पुरी
आरबीआई पॉलिसी ऐलान के बाद एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत रहने और हाल ही में घोषित जीडीपी दरों में पॉजिटिव आउटलुक है. आरबीआई ने एक बार फिर रेपो दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया. यह उस फेस्टिव बोनस का विस्तार है जो आरबीआई ने अपनी पिछली नीति घोषणा में होम बॉयर्स को दिया था. यह होम बॉयर्स को लागत के मुताबिक मकान खरीदने का एक और मौका देता है.
RBI Policy Outcome
सिस्टम में नकदी की स्थिति संतुलित, OMO की जरूरत नहीं
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए बैंक, NBFCs के लिए हाल में उठाए कदम जरूरी थे
कनेक्टेड लेंडिंग के लिए यूनिफाइड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएंगे
वेब एग्रीगेशन के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएंगे, अप्रैल 2024 तक फिनटेक रिपॉजिटरी शुरू करेंगे
RBI Policy Outcome
लिक्विडिटी फैसिलिटी पर 6 महीने बाद समीक्षा
दूसरे करेंसी के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव कम
1 दिसंबर तक $60,400 Cr का फॉरेक्स रिजर्व
6 दिसंबर तक नेट FPI इनफ्लो $2490 Cr
कनेक्टेड लेंडिंग पर यूनिफाइड रेगुलेटरी फ्रेमवर्क लाएंगे
हॉस्पिटल खर्चे के भुगतान के लिए UPI लिमिट ~5 Lk
शिक्षण संस्थानों में भुगतान के लिए UPI लिमिट ~5 Lk
भारत में फाइनेंशियल सेक्टर के लिए क्लाउड फैसिलिटी शुरू होगा
अप्रैल 2024 तक फिनटेक रिपॉजिटरी शुरू करेंगे
लॉन्ग टर्म गिल्ट यील्ड आंकड़ों से ग्लोबल यील्ड में कमी के संकेत: RBI
FY24 में GDP ग्रोथ अनुमान 7%
FY24 GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7%
Q3FY24 में GDP अनुमान 6.4%
Q3FY24 में GDP अनुमान 6% से बढ़ाकर 6.4%
शुगर कीमतों में बढ़ोतरी चिंता का विषय: RBI
FY24 के लिए CPI अनुमान 5.4% पर बरकरार
Q3FY24 में CPI अनुमान 5.6% पर बरकरार
Q1FY25 CPI अनुमान 5.2% पर बरकरार
Q3FY25 CPI अनुमान 4.7%
महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने के लिए आरबीआई का प्रयास जारी: आरबीआई गवर्नर
पॉलिसी ऐलान के बाद बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर
पहली बार सेंसेक्स 69,888 और निफ्टी 21,005 तक पहुंचे
बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में जोरदार खरीदारी
FY24 के लिए रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी पर बरकरार
FY24 में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान: RBI
RBI Governor
लागत खर्च में कमी से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूत
ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है
सरकारी खर्चे से निवेश की रफ्तार में तेजी देखी गई
RBI Governor
नवंबर, दिसंबर महंगाई के लिए खाद्य कीमतों में बढ़ोतरी से चिंता
घरेलू मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी
अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ बेहतर
RBI MPC Outcome
MPC के सभी सदस्य दरें स्थिर रखने के पक्ष में
SDF रेट 6.25% पर बरकरार
MSF रेट 6.75% पर बरकरार
घरेलू अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर: RBI
RBI Policy का एलान
ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार
6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे.
यूएस फेड के एक्शन पर भी नजर
ज्यादातर एक्सपर्ट मान रहे हैं कि जीडीपी के आंकड़े और महंगाई दर नरमी को देखते हुए आरबीआई गवर्नर रेपो रेट को अपरिवर्तित बनाए रख सकते हैं. हालांकि, घरेलू फैक्टर्स के अलावा ग्लोबल सेंटीमेंट्स भी अहम होंगे. खासकर यूएस फेड ब्याज दरों पर अपने रुख को लेकर स्पष्ट नहीं है. ऐसे में आरबीआई गवर्नर की ओर से ब्याज दरों में कटौती की फिलहाल उम्मीद नहीं है.