इस बैंक के ग्राहक कर रहे हैं कॉन्सोलिडेटेड चार्ज की शिकायत, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं हो रहा खाली, समझें पूरा मामला
What are Consolidated Charges: एक्सिस बैंक (AxisBank) के कई ग्राहक सोशल मीडिया पर बैंक से कॉन्सोलिडेटेड चार्ज की वजह से अधिक पैसा कटने की बात कर रहे हैं.
जानिए आखिर क्या होता है कॉन्सोलिडेटेड चार्ज.
जानिए आखिर क्या होता है कॉन्सोलिडेटेड चार्ज.
What are Consolidated Charges: हम सभी अपने बैंक अकाउंट (bank account) को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. अगर बैंक (bank account) से बिना वजह पैसा कटता है तो अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं. हाल ही में एक्सिस बैंक (AxisBank) के ग्राहकों के साथ इस तरह की समस्याएं देखने को मिला है. एक्सिस बैंक (AxisBank) के कई ग्राहक सोशल मीडिया पर बैंक से कॉन्सोलिडेटेड चार्ज की वजह से अधिक पैसा कटने की बात कर रहे हैं. वो अकाउंट स्टेटमेंट की स्क्रीनशॉट के साथ लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
दरअसल, एक्सिस बैंक को लेकर इस तरह की शिकायतें आ रही है कि बैंक कॉन्सोलिडेटेड चार्ज के नाम पर ज्यादा ही पैसे काट रही है. ग्राहकों का कहना है कि हर 2-3 महीने में ये कॉन्सोलिडेटेड चार्ज के नाम पर पैसा काट लेते हैं. कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर बैंक द्वारा काटे गए पैसों का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें 4 से 6 हजार रुपये तक काटे गए हैं. लोग लगातार एक्सिस बैंक को टैग कर उससे इतने अधिक पैसों काटे जाने की वजह पूछ रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जानिए आखिर क्या होता है कॉन्सोलिडेटेड चार्ज
एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर कॉन्सोलिडेटेड चार्ज को लेकर जरूरी जानकारी शेयर की गई है. बैंक के मुताबिक हर अकाउंट की उसकी कैटगरी के हिसाब से कुछ चार्ज लिए जाते हैं. इन्हीं सभी चार्ज को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड चार्ज का नाम दिया गया है. इसके तहत अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न रखने, डेबिट कार्ड चार्ज, मैसेज अलर्ट, तय सीमा से अधिक बार ATM से पैसा निकालना, चेक बाउंस होने या ऑटो डेबिट फेल्योर इन सभी कामों पर लगने वाले चार्ज को कॉन्सोलिडेटेड चार्ज में गिना जाता है.
@AxisBankSupport what’s this?? Did you took one of your employees salary from my account or what?? I mean seriously?? Couple of months before one of your employee told me there is no pending charges now what’s this new sense?? #axisbankchorhai #consolidatedcharges #axisbankfraud pic.twitter.com/1DiCEFkvEZ
— Syed Raheem (@syedraheem9949) September 26, 2021
इन बातों का ख्याल रखना है बेहद जरूरी
अगर आपका अकाउंट भी एक्सिस बैंक में हैं तो इन चीजों का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने की जरूरत है. कॉन्सोलिडेटेड चार्ज हर महीने के अंत में बैंक द्वारा काटा जाता है. इसलिए जरूरी है कि पूरे महीने होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हुए आगे की प्लानिंग की जाएं. एक्सिस बैंक की तरह कई और दूसरे बैंक हैं जो इसी तरह का चार्ज वसूलने का काम करती है. कोई भी बैंक जरूरत से ज्यादा चार्ज उसी समय ग्राहक से लेती है जब कोई चेक बाउंस हो गया हो, कोई EMI मिस हो गई हो या क्रेडिट कार्ड की पेमेंट समय से न की गई हो. अगर आप इस तरह की गलतियां नहीं करते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
#AxisBank मतलब धोखेबाज बैंक #ConsolidatedCharges बता के पहले खाते से 4453 रुपये काटे, ऊपर से 18% #GST चार्ज भी लगा दिया। #Corona काल में भी लूट मचा रखी है।#AxisBankFraudBank@PMOIndia @nsitharaman @nch14404 @jagograhakjago @ConsumerCourt_ @JBreakingBajpai @TheLallantop pic.twitter.com/mDEuQKONEV
— Vishal Tiwari (@vishal_livee) September 26, 2021
06:09 PM IST