IndusInd Bank FD Rates: एफडी पर मिल रहा है 7.75% का ब्याज, जानिए 7 दिन से 61 महीने तक का रिटर्न
IndusInd Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर सीनियर सिटीजन्स को 7.75 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है. पांच साल के टैक्स सेविंग टर्म डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी का रिटर्न ऑफर किया जा रहा है.
IndusInd Bank FD Rates: इंटरेस्ट रेट में जारी बढ़ोतरी के बीच सभी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में इजाफा कर रहे हैं. कई स्मॉल फाइनेंस बैंक तो एफडी पर 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक ने एफडी रेट में बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 29 नवंबर से लागू है. बैंक 3.5 फीसदी का मिनिमम और 7.75 फीसदी का मैक्सिमम इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन्स को इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है. कम से कम 7 दिन और अधिकतम 61 महीने का टर्म डिपॉजिट (Term Deposits) किया जा सकता है.
कम से कम 3.50 फीसदी का ब्याज
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 7-30 दिन के एफडी पर इंटरेस्ट 3.50 फीसदी, 31-45 दिन के लिए 4 फीसदी, 46-60 दिन के लिए 4.25 फीसदी, 61-120 दिन के लिए 4.50 फीसदी, 121-180 दिन के लिए 4.75 फीसदी, 181-269 दिन के लिए 5.50 फीसदी, 270 दिन या 354 दिन के लिए 5.75 फीसदी, 355 दिन या 364 दिन के एफडी पर 6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.
6.75 फीसदी तक का मिल रहा ब्याज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
1 साल से लेकर 1 साल 6 महीने से कम पर 6.75 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. 18 महीने से लेकर 24 महीने से एक दिन कम तक 7 फीसदी, 24 महीने से 25 महीने तक 7.25 फीसदी, 25 महीने से ज्यादा लेकर 36 महीने से कम तक के एफडी पर इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी, 36 महीने से लेकर 61 महीने से कम के एफडी पर इंटरेस्ट पर 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है. 61 महीने या इससे ऊपर के एफडी पर 6.50 फीसदी और पांच साल के टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है.
सीनियर सिटीजन्स को इंटरेस्ट में 50bps का एडिशनल लाभ
सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. उनके लिए टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी और मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है. यह इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए है. लिमिट से एक्स्ट्रा इंटरेस्ट पर टैक्स लगता है. अगर PAN कार्ड अपडेटेड नहीं है तो 20 फीसदी का टीडीएस काट लिया जाएगा.
Zee Business लाइव टीवी
12:04 PM IST