₹10 के कितने डिजाइन जानते हैं आप! हर डिजाइन है उतना ही वैलिड, न रखें कन्फ्यूजन सबको करें स्वीकार
Indian 10-rupee coin: 10 रुपये के सिक्के के कुल 14 डिजाइन चलन में हैं और वहीं चलन में हैं. आरबीआई के मुताबिक, हर डिजाइन का सिक्का लीगल टेंडर है और सभी को स्वीकार किया जाना चाहिए.
(फोटो - ज़ी बिज़नेस)
(फोटो - ज़ी बिज़नेस)
Indian 10-rupee coin: आप अमूमन हर रोज 10 रुपये के सिक्के (Rs10 rupee coin) से रू-ब-रू होते हैं. कई बार अक्सर दिखने वाले सिक्के से अलग सिक्का अगर कोई आपको देता है तो आप चौक जाते हैं और यह सोचते हैं कि आखिर ये कौन सा नया सिक्का है. दरअसल, इसमें चौकने जैसा कुछ नहीं है. असल में 10 रुपये के सिक्के के कुल 14 डिजाइन चलन में हैं और वहीं चलन में हैं. ऐसे में कभी भी किसी तरह की आशंका या उलझन न रखें और बेहिचक स्वीकार करें. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस बारे में लोगों को जागरूक करता रहता है.
14 डिजाइन वाले 10 रुपये के सिक्के
पहला डिजाइन: 26 मार्च 2002 को जारी किया गया. यह सिक्का (Indian 10-rupee coin) कनेक्टिविटी और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी थीम पर आधारित है. इस सिक्के का वजन 7.71 ग्राम है. यह सिक्का 92 प्रतिशत कॉपर से बना है.
दूसरा डिजाइन: 10 रुपये के सिक्के का दूसरा डिजाइन भी 26 मार्च 2002 को जारी किया गया था. यह सिक्का (designs of Indian 10 rupee coin) अनेकता में एकता की थीम पर डिजाइन किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरा डिजाइन: सिक्के का तीसरा डिजाइन 11 फरवरी 2010 को जारी किया गया था. यह सिक्का होमी जहांगीर भाभा की जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर जारी किया गया था. इसका बाहरी हिस्सा 92 प्रतिशत कॉपर से बना हुआ है.
चौथा डिजाइन: आरबीआई ने 10 रुपये का चौथा डिजाइन वाला सिक्का 1 अप्रैल 2010 को जारी किया गया. यह सिक्का भारतीय रिजर्व बैंक (Indian 10-rupee coin) के प्लेटिनम जुबली यानी 75 साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया था.
पांचवां डिजाइन: दस रुपये का पांचवां डिजाइन 22 जुलाई 2011 को जारी किया गया. इस साल आरबीआई (RBI) ने नई सीरीज वाले सिक्के जारी किए थे,जिसमें बाकी सिक्कों के भी नए डिजाइन जारी किए थे.
छठा डिजाइन: 14 जून 2012 को आरबीआई ने दस रुपये का छठा डिजाइन वाला सिक्का जारी किया. यह सिक्का भारतीय संसद के 60 साल पूरे होने की थीम पर डिजाइन किया गया था.
सातवां डिजाइन: आगे बढ़ते हुए आरबीआई ने 29 अगस्त 2013 को 10 रुपये का नया सिक्का (Rs 10 rupee coin) जारी किया गया जो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की सिल्वर जुबली के विशेष मौके पर डिजाइन किया गया.
आठवां डिजाइन: दस रुपये का आठवां डिजाइन 17 जुलाई 2014 को जारी किया गया. यह सिक्का (Rs 10 rupee coins) कयर बोर्ड की डायमंड जुबली के मौके पर जारी किया गया था.
नौवां डिजाइन: आरबीआई ने 16 अप्रैल 2015 को दस रुपये के सिक्का का नौवां डिजाइन जारी किया था. यह सिक्का महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने का शताब्दी समारोह की थीम पर डिजाइन किया गया.
10वां डिजाइन: दस रुपये का 10वां डिजाइन 30 जुलाई 2015 को जारी किया गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने विश्व योग दिवस थीम पर यह सिक्का चलन में पेश किया था.
11वां सिक्का: 11 वां सिक्का 28 जनवरी 2016 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती की थीम पर डिजाइन (designs of Indian 10 rupee coin) किया गया था.
12वां सिक्का: आरबीआई ने दस रुपये के सिक्के का 12वां डिजाइन 22 जून 2016 को जारी किया गया. यह सिक्का स्वामी चिन्मयानंद की जन्म शताब्दी की थीम पर डिजाइन किया गया.
13वां डिजाइन: सिक्के का 13वां डिजाइन 26 अप्रैल 2017 को जारी किया गया. आरबीआई ने यह सिक्का भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के 125वें साल की थीम पर डिजाइन किया गया.
14वां डिजाइन: सबसे लेटेस्ट 10 रुपये का डिजाइन 29 जून 2017 को जारी किया गया. यह सिक्का श्रीमद राजचंद्र की 150वीं जयंती की थीम पर बना है.
Zee Business लाइव टीवी
01:47 PM IST