प्राइवेट सेक्‍टर बैंक ICICI बैंक देश का पहला ऐसा बैंक बन गया है, जिसने अपने देश भर के करंसी चेस्ट में लाखों नोटों की गिनती करने के लिए औद्योगिक 'रोबोटिक आर्म्स' की तैनाती की है. ICICI बैंक की ऑपरेशंस और कस्टमर सर्विस के प्रमुख अनुभूति संघाई ने कहा कि ये रोबोटिक आर्म्स फिलहाल मुंबई और सांगली (महाराष्ट्र), नई दिल्ली, बेंगलुरु और मंगलुरु (कर्नाटक), जयपुर, हैदराबाद, चंडीगढ़, भोपाल, रायपुर, सिलिगुड़ी और वाराणसी में काम कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि इन 14 मशीनों (रोबोटिक आर्म्स) को 12 शहरों में तैनात किया गया है, ताकि ये सभी कामकाजी दिन में 60 लाख नोटों को गिन सके या सालाना करीब 1.80 अरब नोटों को गिन सके.

उन्होंने कहा कि आईसीआईसीआई भारत का पहला वाणिज्यिक बैंक और दुनिया के गिनेचुने बैंकों में से एक है, जिसने नकदी प्रोसेसिंग के लिए औद्योगिक रोबोट्स की तैनाती की है.

संघाई ने कहा, "रोबोटिक आर्म्स 70 से अधिक पैरामीटर्स पर विभिन्न सेंसर्स के प्रयोग से बिना किसी ब्रेक के लगातार और बाधारहित तरीके से काम करता है."

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्वच्छ नोट की नीति को जरूरी बनाने के बाद से बैंक अपने करंसी चेस्ट में हाईटेक नोट छांटने वाली मशीनों से नोट की छंटाई करते हैं और उसके बाद ही दोबारा उसे अपनी शाखाओं/एटीएम में भेजते हैं.