निजी क्षेत्र का अग्रणी ICICI BANK लघु और सूक्ष्म उद्योग चलाने वाले कारोबारियों के लिए एक खास सविधा लेकर आया है. इसमें घर बैठे एक छोटा कारोबारी जरूरत पड़ने पर 15 लाख रुपये तक निकाल सकता है यानी ओवरड्राफ्ट ले सकता है. InstaOD सुविधा के नाम वाली इस स्कीम में बैंक की कोशिश है कि वह जरूरतमंद छोटे कारोबारियों की समय पर मदद कर सके. सबसे खास बात यह है कि इसके बदले आपको ब्याज सिर्फ खर्च की गई राशि पर ही देना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे है यह मददगार

InstaOD फैसिलिटी के तहत जरूरत पड़ने पर फौरन आपकी मदद करती है. इसमें सबकुछ ऑनलाइन प्रकिया है. कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसमें कोई पूर्व भुगतान (प्रीपेमेंट) शुल्क नहीं देना होगा. बहुत ही कम दस्तावेज देने होते हैं. 15 लाख रुपये तक की इंस्टैंट ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है.

ओवरड्राफ्ट कैसे हासिल करें

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट icicibank.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, InstaOD में ओवरड्राफ्ट सुविधा पाने के लिए कई माध्यम को चुना जा सकता है. इसमें आप कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग, I-Biz ऐप या ICICI Bank की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रक्रिया अपनानी होती है.

(रॉयटर्स)

कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग, I-Biz ऐप की स्थिति में पहले लॉग इन करें. योग्यता रखने वाले ग्राहक को ऑफर्स टैब में प्री-एप्रूव्ड ऑफर मिलेगा. प्री-एप्रूव्ड InstaOD पाने के लिए  'Avail Now' पर क्लिक करें. या अगर आप बैंक की वेबसाइट के माध्यम से सुविधा लेना चाहते हैं तो पहले लॉग इन करें. फिर  Business → Business Loans → InstaOD तक जाएं. यहां कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी से लैंडिंग पेज को ऑथेंटिकेट करना होता है.

लॉग इन के बाद ये फॉलो करें

-पहले से फिल किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें

-ओवरड्राफ्ट लिमिट की सारी जानकारी को वेरिफाई करें

- एक्सेपटेंस को कन्फर्म करें, इस पर आपकी ओवरड्राफ्ट प्रक्रिया पूरी हो जाती है. 

अगर आपको कोई असुविधा या मन में कोई सवाल हो तो आप अपने रिलेशनशिप मैनेजर के संपर्क में रह सकते हैं या फिर 022-42097572 नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.