HDFC Bank का Q3 में नेट प्रॉफिट 18% बढ़ा, यहां समझें तिमाही नतीजों का पूरा गणित
HDFC Bank Q3 Results 2021-22: शेयर बाजारों को भेजी सूचना में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 40,651.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,758.29 करोड़ रुपये का नेट फायदा हुआ था. (pti)
बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,758.29 करोड़ रुपये का नेट फायदा हुआ था. (pti)
HDFC Bank Q3 Results 2021-22: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 18 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया. एचडीएफसी बैंक ने 15 जनवरी को दिसंबर 2021 तिमाही के लिए 10,342.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,758.29 करोड़ रुपये का नेट फायदा हुआ था.
बैंक की ब्याज से कमाई
खबर के मुताबिक, शुद्ध ब्याज से इनकम, अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर तीसरी तिमाही (HDFC Bank Q3 Results) में 18,444 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 16,317.61 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही में, मुनाफा 8,834.31 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 17,684.39 करोड़ रुपये थी. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही (HDFC Bank Q3 Results 2021-22) में उसकी एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 40,651.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 37,522.92 करोड़ रुपये थी.
एनपीए का कैसा रहा हाल
खबर के मुताबिक, हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक (HDFC Bank) की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) (HDFC Bank npa in q3 2021-22) बढ़कर कुल ऋण का 1.26 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.81 प्रतिशत थीं. हालांकि, सितंबर, 2021 की तिमाही के 1.35 प्रतिशत की तुलना में बैंक का सकल एनपीए नीचे आया है. बैंक का शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.09 प्रतिशत से बढ़कर 0.37 प्रतिशत पर पहुंच गया. सितंबर, 2021 की तिमाही में यह 0.40 प्रतिशत था.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बैंक के CASA पर एक नजर
बैंक के मुताबिक, दिसंबर 2021 तिमाही में जमा राशि में 13.8 प्रतिशत सालाना ग्रोथ देखने को मिली जो 14.46 लाख करोड़ रुपये दर्ज की. इसमें CASA जमा 24.6 प्रतिशत सालाना बढ़कर 6.81 लाख करोड़ रुपये हो गया. कासा अनुपात 31 दिसंबर, 2021 तक लगभग 47 प्रतिशत था, जबकि दिसंबर 2020 तक 43 प्रतिशत और सितंबर 2021 तक 46.8 प्रतिशत था.
03:36 PM IST