बैंकों का नया Time Table लागू, यहां देखिए कब खुलेंगी और बंद होंगी शाखाएं
सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदल गया है. सरकारी बैंकों में अब सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा. पहले बैंक में दोपहर बाद 2 बजे तक ही कैश जमा होता था. अब ग्राहक शाम 5 बजे तक कैश जमा कर सकते हैं
यह आदेश स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया है. (Dna)
यह आदेश स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया है. (Dna)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले और राजस्थान (Rajasthan) के बाड़ी में सरकारी बैंकों के खुलने का समय बदल गया है. सागर जिले में सरकारी बैंकों में अब सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा. पहले बैंक में दोपहर बाद 2 बजे तक ही कैश जमा होता था. अब ग्राहक शाम 5 बजे तक कैश जमा कर सकते हैं या निकाल सकते हैं. बैंकों के बंद होने का समय शाम 6 बजे किया गया है. यह आदेश स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने लिया है.
इसका सर्कुलर सभी बैंकों को भिजवा दिया गया है. बैंकों का नई टाइमिंग 1 जनवरी 2020 से लागू होनी थी, लेकिन पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) और ग्रामीण बैंकों में टाइम को लेकर तालमेल नहीं बन पा रहा था. अब इस पर सहमति बन गई है. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के सर्कुलर के बाद सागर में सभी बैंक ब्रांचों में बैंकिंग कामकाज का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है.
उधर राजस्थान के बाड़ी में 1 जनवरी 2020 से बैंकों के कामकाज का समय बदल गया है. सभी PSB और दूसरे बैंक सुबह 10 बजे से खुल रहे हैं और शाम 5 बजे बंद होते हैं. आपको बता दें कि महाराष्ट्र ने सबसे पहले PSB का नया टाइम टेबल तय किया था. वहां 1 नवंबर 2019 से बैंक एक ही समय पर खुल रहे और बंद हो रहे हैं. पहलें बैंकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कामकाज होता था. लेकिन पैसों का लेन-देन दोपहर 3:30 बजे तक ही होता था. बैंकों का नया टाइमटेबल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
क्यों बदला टाइम
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बैंकों के कामकाज के समय को एकजैसा करने का निर्देश दिया था. एक ही इलाके में बैंकों के कामकाज का टाइम अलग था. महाराष्ट्र में अब रिहायशी इलाके में बैंक सुबह 09:00 बजे खुल रहे हैं और शाम 4:00 बजे बंद होते हैं. वहीं कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम कर रहे हैं.
कमर्शियल एक्टिविटी
बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है. कुछ बैंकों में इसे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अन्य इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैंकिंग कामकाज हो रहा है.
तीन तरह का टाइमटेबल
जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्ट्री के बैंकिंग डिवीजन ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद फैसला किया है कि बैंकों की ब्रांच ग्राहकों की सहूलित के हिसाब से खुलनी चाहिए. इसके लिए बैंकों में तीन तरह का टाइम टेबल लागू किया गया है.
सभी बैंकों पर होगा लागू
पहले नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के 3 ऑपशन सुझाए गए थे. पहला- सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, दूसरा- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और तीसरा- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक.
06:03 PM IST