SBI क्रेडिट कार्ड का पिन ऐसे करें जनरेट, बाद में बदलना भी आसान, जानिए पूरा प्रोसेस
SBI Credit Card PIN Change: एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, चैटबॉट ILA या IVR के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जनरेट कर सकते हैं.
इसके पिन में बदलाव करने की प्रकिया भी आसान है. (फोटो: SBI Card Twitter)
इसके पिन में बदलाव करने की प्रकिया भी आसान है. (फोटो: SBI Card Twitter)
SBI Credit Card PIN Change: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है. क्या आप जानते हैं कि आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट या इसमें ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं. एसबीआई कार्ड ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. पिन को अपडेट करने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट sbicard.com पर लॉगिन करना होगा.
हाल ही में एसबीआई कार्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इसमें कहा गया है कि"वेबसाइट पर अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड पिन बदलना है तेज, आसान और सुरक्षित! sbicard.com/login पर लॉगिन करें." एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके चैटबॉट ILA या IVR के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जनरेट कर सकते हैं.
Changing your SBI Credit Card PIN on the website is fast, simple, and safe!
— SBI Card (@SBICard_Connect) November 18, 2021
Log into https://t.co/zUlT6IVkq7#SBICard pic.twitter.com/yPqYfSZRHc
चैटबॉट ILA के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जनरेट करने के लिए चैटबॉट ILA में लॉगिन करने के बाद इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टेप 1 : सवाल करें "मैं अपने क्रेडिट कार्ड के लिए ट्रांजेक्शन पिन कैसे जनरेट करूं."
स्टेप 2 : इसके बाद 'अपडेट पिन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : ओटीपी दर्ज करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
स्टेप 4 : नया पिन दो बार दर्ज करें और 'अपडेट पिन' पर क्लिक करें.
अब वेबसाइट के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जनरेट करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा, वे इस तरह हैं:
स्टेप 1 : अपने ऑनलाइन खाते में लॉगिन कर और बाईं ओर मेनू पर मौजूद 'माई अकाउंट' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 2: 'मैनेज पिन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उस कार्ड को सलेक्ट करें जिसका पिन बदलना चाहते हैं.
स्टेप 4: 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 6 : नया पिन दो बार दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
मोबाइल ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन पिन जेनरेट करने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1 : अपने खाते में लॉगिन करें और बाईं ओर मेनू पर मौजूद 'सर्विस रिक्वेस्ट' ऑप्शन पर क्लिक कर इनको फॉलो करें:-
स्टेप 2: 'मैनेज पिन' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उस कार्ड को दर्ज करें जिसके पिन में बदलाव करना चाहते हैं.
स्टेप 4: 'जनरेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 6: नया पिन दो बार दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.
अंत में आईवीआर के माध्यम से ट्रांजेक्शन पिन जनरेट करने के लिए यूजर को एसबीआई कार्ड के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर पर 1860 180 1290 या 39 02 02 02 (शुरू में लोकल एसटीडी कोड लगाएं) पर कॉल करना होगा. इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 : पिन जनरेट करने के लिए ऑप्शन '6' चुनें
स्टेप 2: 16 अंकों वाला SBI कार्ड नंबर दर्ज करें, DD MM YYYY में DOB और कार्ड में दर्ज एक्सपायरी डेट जो MM YY फॉर्मेट में है.
स्टेप 3: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें.
स्टेप 4: चार अंकों का पिन नंबर चुनें और फिर से कंफर्म करें.
स्टेप 5: आपको आईवीआर पर ही एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा.
किसी भी तरह की पूछताछ और डिटेल के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट sbicard.com पर लॉगिन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:39 PM IST