नए जमाने के डिजिटल बैंक ने लॉन्च किया नया एफडी Shagun 366, मिलेगा SBI-ICICI बैंक से ज्यादा ब्याज
FD Interest Rate: बैंक ने निवेशकों के लिए शगुन 366 (Shagun 366) एफडी स्कीम पेश की है. बैंक आम नागरिकों को 1 साल 1 दिन की एफडी पर 7.80% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 8.30% ब्याज दे रहा है.
FD Interest Rate: अगर आप भी बैंक की एफडी पर अच्छा ब्याज पाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) ने एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करने वालों के लिए नया प्लान लॉन्च किया है. बैंक ने निवेशकों के लिए शगुन 366 (Shagun 366) एफडी स्कीम पेश की है. बैंक आम नागरिकों को 1 साल 1 दिन की एफडी पर 7.80% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 8.30% ब्याज दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में इजाफे के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंक डिपॉजिट रेट्स के साथ लोन की दरें बढ़ा रहे हैं. SBI, ICICI बैंक समेत सभी बैंकों ने अपनी एफडी की दरें बढ़ाई हैं.
SBI-ICICI Bank से ज्यादा ब्याज
बता दें कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की आकर्षक ब्याज दर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से ज्यादा है. SBI एक वर्ष और 2 वर्ष से कम की एफडी पर आम नागरिकों को 6.10% और सीनियर सिटीजन्स को 6.60% ब्याज दे रहा है. वहीं ICICI बैंक 1 वर्ष से 389 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों और सीनियर सिटीजन्स को 6.50% ब्याज ऑफर कर रहा है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
ये भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! IT डिपार्टमेंट ने जारी किया कॉमन ITR फॉर्म का ड्राफ्ट, टैक्स भरना होगा आसान
ICICI बैंक ने भी बढ़ाई दरें
प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. नई दरें 1 नवंबर 2022 से प्रभावी है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ रुपए से अधिक और 5 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट पर 7-14 दिन और 15-19 दिनों की FD पर 3.75%, 30-45 दिनों के लिए 4.75%, 46-60 दिनों के लिए 6%, 61-90 दिनों के लिए 5.35%, 91-120 दिनों के लिए 5.50%, 121-150 दिनों के लिए 5.50%, 151-184 दिनों की एफडी पर 5.50% और 185 दिनों से 1 साल से कम के लिए ब्याज दर 5.75% है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:56 PM IST