FD Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करनी शुरू कर दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने डोमेस्टिक, फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट (बैंकिंग) टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 10 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Overseas Bank ने एक बयान में कहा कि डोमेस्टिक, नॉन-रेजिडेंट्स डिपॉजिटर्स को 444 दिनों की अवधि वाली जमाओं पर 7.30% तक ब्याज मिलेगा. इसी तरह 3 साल और उससे अधिक अवधि वाली जमाओं पर 7.25% तक ब्याज दिया जाएगा. फॉरेन करेंसी डिपॉजिटर्स को बैंक के साथ एफसीएनआर (बी) टर्म डिपॉजिट खाता खोलने पर 4.25% तक ब्याज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा

IOB Tax Saver Deposit

आईओबी टैक्स सेवर डिपॉजिट की ब्याज दर 6.50% होगी. सीनियर सिटीजन्स के अतिरिक्त 0.50% और सुपर सीनियर सिटीजन्स (80 वर्ष और उससे अधिक उम्र) के लिए अतिरिक्त 0.75% ब्याज दर होगी. IOB 7-14 दिन, 15-29 दिन और 30-45 दिनों की एफडी पर 3.75% ब्याज दे रहा है. वहीं 46-60 दिन और 61-90 दिनों की जमा पर बैंक की ब्याज दर 4.05% होगी. इसके अलावा, 91-120 दिन और 121-179 दिनों की मैच्योरिटी  पर ब्याज दर 4.20% होगी.

ये भी पढ़ें- बनें खुद के बॉस! बिना पैसे लगाए शुरू करें ये काम, होगी बेहतर कमाई

नई ब्याज दरें

बैंक 180-269 दिनों की एफडी पर 4.85% ब्याज ऑफर कर रहा है. 270 दिन व 1 साल से कम डिपॉजिट पर 5.25% ब्याज मिलेगा.  1 साल से अधिक और 2 साल से कम मैच्योरिटी वाली एफडी पर 6.40%, 2 वर्ष से 3 वर्ष की एफडी पर 6.40% ब्याज की पेशकश की जा रही है. 3 वर्ष से अधिक जमा पर ब्याज दर 6.50% होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(पीटीआई इनपुट के साथ)